Tum, Yushmad Ke Shabd Roop In Sanskrit - युष्मद् (तुम) शब्द के रूप - भेद, चिह्न उदाहरण (संस्कृत व्याकरण)

युष्मद् (तुम) शब्द के रूप – Tum, Yushmad Ke Shabd Roop In Sanskrit

युष्मद् (तुम) शब्द रूप: प्रावधान नहीं है अगर तुमने मैरिज़ की होती तो तुम डाइवोर्स ले सकते थे अगर तुमने निकाह किया होता तो तुम तलाक ले सकते थे लेकिन तुमने विवाह किया है तो, इसका हम शब्द उत्तम पुरूष सर्वनाम हैं। आ मध्यम पुरूष- श्रोता के लिए मध्यम पुरूष का प्रयोग होता है। जैसे- तुम जाओ। आप जाइये। इन वाक्यों में तुम और आप शब्द मध्यम हैं।

युष्मद् (तुम = Tum) – Yushmad (Tum = You)

विभक्ति एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा त्वम् युवाम् यूयम्
द्वितीया त्वाम् युवाम् युष्मान्
तृतीया त्वाय युवाभ्याम् युस्माभिः
चतुर्थी तुभ्यं युवाभ्याम् युष्मभ्यम्
पंचमी त्वत् युवाभ्याम् युष्मत्
षष्ठी तव युवयोः युष्माकम्
सप्तमी त्वयि युवयोः युष्मासु

युष्मद् (तुम) शब्द रूप के नोट- सर्वनाम शब्दों में सम्बोधन नहीं होता है। युष्मद् शब्दों के रूप तीनों लिंगों में समान होते हैं।

Yushmad Ke Shabd Roop In Sanskrit