Learn Hindi Grammar online with example, all the topic are described in easy way for education.
व्यतिरेक अलंकार
व्यतिरेक अलंकार परिभाषा
व्यतिरेक अलंकार : इस अलंकार में उपमान की अपेक्षा उपमेय को काफी बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया जाता है।
जैसे-
जिनके जस प्रताप के आगे।
ससि मलिन रवि सीतल लागे।
यहाँ उपमेय ‘यश’ और ‘प्रताप’ को उपमान ‘शशि’ एवं ‘सूर्य’ से भी उत्कृष्ट कहा गहा है।