Vilom Sabd in Hindi (Vilom Shabd Hindi Mein)
‘विलोम’ शब्द का अर्थ है-उल्टा या विपरीत। अत: किसी शब्द का उल्टा अर्थ व्यक्त करने वाला शब्द विलोमार्थक शब्द कहलाता है। विलोम शब्द का अंग्रेज़ी पर्याय ‘Antonyms’ होता है। विलोमार्थक शब्दों को विपर्यायवाची, प्रतिलोमार्थक और विलोम शब्द भी कहते हैं।
भाषा में भावों-विचारों की स्पष्टता के लिए विलोम शब्द का ज्ञान उपयोगी होता है; जैसे–अवरोह शब्द का ‘पतन’, ‘नीचे गिरना’ की अपेक्षा आरोह शब्द अर्थात् उल्टा कहने से अर्थ की प्रतीति और भी स्पष्टता से हो जाती है। इस प्रकार विलोम शब्दों के प्रयोग से भाषा में अभिव्यक्ति शक्ति बढ़ जाती है। विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु विलोमार्थक शब्दों की सूची प्रस्तुत है
Learn Hindi Grammar online with example, all the topic are described in easy way for education.
Vilom Shabd In Hindi – विलोम शब्द इन हिंदी
More Than 10 Vilom Shabd
(अ)
(आ)
(इ)
(ई)
(उ)
(ऊ)
(ऋ)
(ए, ऐ)
(ओ)
(औ)
(क)
(ख)
(ग)
(घ)
(च)
(छ)
(ज)
(झ)
(ट)
(ठ)
(ड)
(द)
(त)
(थ)
(ढ)
(ध)
(न)
(प)
(फ)
(ब)
(भ)
(म)
(य)
(र)
(ल)
(व)
(श)
(स)
(ह)
(क्ष)
(त्र)
(ज्ञ)
(श्र)
विलोम शब्द वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली
निर्देश विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठपरक प्रश्नों में जिस शब्द का विलोम पूछना होता है उसे ऊपर मोटे (काले) अक्षरों में अंकित किया जाता है।
उसके नीचे विलोम शब्द चुनने के लिए चार विकल्प दिए जाते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर अभ्यासार्थ हेतु कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न यहाँ दिए गए हैं।
1. ‘अघः’ शब्द के साथ प्रयुक्त ‘उपरि’ शब्द किस प्रकार की शब्द कोटि में आएगा? (अन्वेषक सीधी भर्ती परीक्षा 2014)
(a) पर्याय
(b) अनेकार्थी
(c) अनाधिक
(d) विलोम
उत्तर :
(d) विलोम
2. ‘कृपा’ किस शब्द का विलोम है? (अन्वेषक सीधी भर्ती परीक्षा 2014)
(a) कोप
(b) कटु
(c) क्रोध
(d) क्रूर
उत्तर :
(a) कोप
निर्देश (प्र.सं. 3-4) में दिए गए विलोम शब्द का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए।
3. अनुरक्ति
(a) आसक्ति
(b) विरक्ति
(c) उक्ति
(d) विज्ञप्ति
उत्तर :
(b) विरक्ति
4. स्वप्न (के.वी.एस.पी.आर.टी. 2015)
(a) निद्रा
(b) जागरण
(c) ध्यान
(d) मनन
उत्तर :
(b) जागरण
निर्देश (प्र. सं. 5-7) में दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
5. यौवन
(a) जरा
(b) पराजय
(c) मृत्यु
(d) जीत
उत्तर :
(a) जरा
6. यथार्थ
(a) उड़ान
(b) कल्पना
(c) स्वप्न
(d) विचार
उत्तर :
(b) कल्पना
7. प्रतिवादी (एस.एस.सी. स्टेनोग्राफर परीक्षा 2015)
(a) विपक्षी
(b) आरोपी
(c) संवादी
(d) वादी
उत्तर :
(d) वादी
8. ‘सूक्ष्म’ शब्द का विलोम है (उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2014 डी.एस.एस.एस.बी. असिस्टेंट टीचर परीक्षा 2015)
(a) सूक्ष्म
(b) सूक्ष्महीन
(c) स्थूल
(d) अस्थूल
उत्तर :
(c) स्थूल
9. ‘सुस्ती’ का विलोम है (डी.एस.एस.एस.बी.असिस्टेंट टीचर परीक्षा 2015)
(a) तन्दरुस्ती
(b) चुस्ती
(c) ताज़गी
(d) सुस्तीविहीन
उत्तर :
(b) चुस्ती
10. ‘मिथ्या’ का विलोम शब्द कौन-सा है? (उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2014)
(a) आडम्बर
(b) धुंधला
(c) दिखाना
(d) सत्य
उत्तर :
(d) सत्य