Learn Hindi Grammar online with example, all the topic are described in easy way for education.
शब्द की परिभाषा
एक या अधिक वर्षों से बनी हुई स्वतन्त्र एवं सार्थक ध्वनि को शब्द कहते हैं। शब्दों की प्रकृति भिन्न-भिन्न प्रकार की होती है। इन्हीं भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रकृति के भेद को समझने हेतु शब्द-भेद का अध्ययन आवश्यक है।
प्रयोग के आधार पर शब्दों की भिन्न-भिन्न जातियाँ होती हैं, जिन्हें शब्द-भेद कहा जाता है। शब्द-भेद को मुख्यतः दो वर्गों में विभक्त किया जाता है, जिसे नीचे दी गई चित्र से स्पष्ट किया गया है।
1. स्रोत के आधार पर
पुर्तगाली, अरबी, फारसी, अंग्रेज़ी आदि आगत (विदेशी) भाषा के शब्दों के अतिरिक्त अन्य शब्द जो हिन्दी भाषा में प्रचलित हैं। उन्हें स्रोत के आधार पर निम्न प्रकार से बाँटा गया है-
(अ) तत्सम, तद्भव और अर्द्धतत्सम शब्द-
- तत्सम शब्द ‘तत्सम’ शब्द ‘तत + सम’ से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है- उसके समान अर्थात् संस्कृत के समान, जो शब्द संस्कृत भाषा से हिन्दी में आए हैं और ज्यों के त्यों प्रयुक्त हो रहे हैं, तत्सम शब्द कहलाते हैं; जैसे- “राजा, पुष्प, कवि, आज्ञा, अग्नि, वायु, वत्स, भ्राता इत्यादि।”
तद्भव शब्द ‘तद्भव’ शब्द ‘तत् + भव’ से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है— उससे उत्पन्न या विकसित।’ अर्थात् वे शब्द जो संस्कृत से उत्पन्न या विकसित हुए हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं; जैसे-मोर, चार, बच्चा, फूल इत्यादि।
अर्द्धतत्सम शब्द अर्द्धतत्सम शब्द उन संस्कृत शब्दों को कहते हैं, जो प्राकृत भाषा बोलने वालों के उच्चारण से बिगड़ते-बिगड़ते कुछ और ही रूप के हो गए हैं; जैसे-बच्छ, अग्याँ, मुँह, बंस इत्यादि। इन तीनों प्रकार के शब्दों (तत्सम, तद्भव और अर्द्धतत्सम) के कुछ उदाहरण निम्न प्रकार से दिए गए हैं। इन उदाहरणों से तीनों शब्दों के भेद स्पष्ट हो जाएँगे
विभिन्न परीक्षाओं में तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखने के लिए आते हैं। अतः छात्रों की सुविधा हेतु तद्भव और तत्सम शब्दों की सूची यहाँ प्रयुक्त है।
(अ)
(आ)
(इ)
(ई)
(उ)
(ऊ)
(ए, ऐ)
(ओ)
(औ)
(क)
(ख)
(ग)
(घ)
(च)
(छ)
(ज)
(झ)
(ट)
(ठ)
(ड)
(द)
(त)
(थ)
(ढ)
(ध)
(न)
(प)
(फ)
(ब)
(भ)
(म)
(य)
(र)
(ल)
(व)
(श)
(स)
(ह)
मध्यान्तर प्रश्नावली
1. संस्कृत के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं, कहलाते हैं
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज
उत्तर :
(a) तत्सम
2. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए
(a) पड़ोसी
(b) गोधूम
(c) बहू
(d) शहीद
उत्तर :
(b) गोधूम
3. नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए
(a) बैंक
(b) मुँह
(c) मर्म
(d) प्रलाप
उत्तर :
(b) मुँह
4. ‘वानर’ का तद्भव रूप है-
(a) बानर
(b) बन्दर
(c) बाँदर
(d) बान्दर
उत्तर :
(b) बन्दर
5. ‘दर्शन’ का तद्भव रूप है
(a) दर्सन
(b) दरसन
(c) दर्स
(d) दर्न
उत्तर :
(b) दरसन
6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?
(a) उद्गम
(b) खेत
(c) कोर्ट
(d) अजीब
उत्तर :
(a) उद्गम
7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?
(a) बिच्छू
(b) षड्पद
(c) बर्र
(d) भ्रमर
उत्तर :
(a) बिच्छू
8. निम्नलिखित तत्सम तद्भव में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है?
(a) नृत्य-नांच
(b) शृंगार-सिंगार
(c) चक्षु-आँख
(d) दधि-दही
उत्तर :
(c) चक्षु-आँख
9. ‘पहचान’ का तत्सम शब्द है
(a) प्रत्यभिज्ञान
(b) प्रज्ञान
(c) अभिधान
(d) अवधान
उत्तर :
(a) प्रत्यभिज्ञान
10. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?
(a) घृत
(b) अतिन
(c) दुग्ध
(d) आँसू
उत्तर :
(d) आँसू
(ब) देशज और विदेशज शब्द
(i) देशज शब्द (देशी) ‘देशज’ शब्द की उत्पत्ति ‘देश + ज’ के योग से हुई है, जिसका अर्थ है- ‘देश में जन्मा’। देशज उन शब्दों को कहते हैं, जो बोलचाल तथा देश की अन्य भाषाओं से गृहीत हैं; जैसे- कटोरा, कौड़ी, खिड़की, डिबिया, लोटा आदि। नीचे कुछ मुख्य देशज (देशी) शब्दों की सूची दी जा रही है, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
(ii) विदेशज शब्द (विदेशी/आगत) ‘विदेशज’ शब्द की उत्पत्ति ‘विदेश ज’ के योग से हई है, जिसका अर्थ है-‘विदेश में जन्मा’। विदेशज उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी विदेशी भाषा से आए हैं। विदेशी भाषा से आने के कारण ही इन्हें आगत शब्द की संज्ञा दी जाती है। हिन्दी भाषा में अनेक शब्द ऐसे भी हैं जो हैं तो विदेशी मूल के, किन्तु परस्पर सम्पर्क के कारण यहाँ (हिन्दी भाषा में) प्रचलित हो गए हैं। ‘फारसी, अरबी, तुर्की, अंग्रेज़ी आदि भाषाओं से जो शब्द हिन्दी में आए हैं, वे विदेशी (विदेशज) कहलाते हैं; जैसे- ऑर्डर, कम्पनी, कैम्प, क्रिकेट आदि।
नीचे कुछ महत्त्वपूर्ण विदेशी शब्दों (अरबी, फ़ारसी और अंग्रेज़ी) की सूची दी गई है, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं-
अरबी
फ़ारसी
अंग्रेज़ी
अंग्रेज़ी, अरबी, फ़ारसी विदेशी शब्दों के अतिरिक्त तुर्की, पश्तो, पुर्तगाली, फ्रेंच, डच, रूसी, चीनी और जापानी भी ऐसी विदेशी भाषाएँ हैं, जिनके शब्द हिन्दी भाषा में प्रचलित हैं। ऐसे प्रमुख शब्दों की सूची नीचे दी जा रही है
तुर्की
पश्तो
पुर्तगाली
फ्रेंच कारतूस, कयूं, कूपन, अंग्रेज़, लाम, बिगुल आदि।
डच तुरूप, बम (टाँगे का) आदि।
रूसी रूबल, ज़ार, मिग, वोदका, सोवियत आदि।
चीनी चाय, लीची, चीनी, चीकू आदि।
जापानी रिक्शा, सूनामी आदि।
नोट तुर्की, पश्तो, पुर्तगाली, फ्रेंच, डच, रूसी, चीनी और जापानी विदेशी भाषा के शब्द हिन्दी भाषा में कम प्रचलित वर्ग के अन्तर्गत समाहित किए जाते हैं। इनका प्रचलन अंग्रेज़ी, अरबी-फ़ारसी की अपेक्षा कम है।
मध्यान्तर प्रश्नावली
1. ‘देश में जन्मा’ शब्द कहलाता है
(a) विदेशी
(b) आगत
(c) देशज
(d) इनमें से कोई नहीं
2. ‘गाड़ी’ शब्द है-
(a) विदेशी
(b) देशी
(c) आगत
(d) विदेशज
3. विदेशी भाषा से आए शब्दों को क्या कहते हैं?
(a) देशी
(b) देशज
(c) आगत
(d) यौगिक
4. निम्न में मुस्लिम शासन के प्रभाव से आया शब्द है
(a) हवालात
(b) रेल
(c) बाड़ा
(d) गिलास
5. निम्नलिखित शब्द-समूहों में से देशज शब्द का उदाहरण है-
(a) डोंगी, चेला
(b) भात, अनन्नास
(c) पैसा, वोट
(d) समय, मलेरिया
6. निम्नलिखित शब्द-समूहों में से विदेशज शब्द का उदाहरण है-
(a) औज़ार, चिड़िया
(b) तेंदुआ, जूता
(c) रोड़ा, बुलबुल
(d) एहसान, कमाल
7. निम्नलिखित शब्दों में से फ़ारसी शब्द का उदाहरण है-
(a) औरत
(b) अल्लाह
(c) अक्ल
(d) आवाज़
8. ‘अलमारी’ शब्द है
(a) अरबी
(b) फ़ारसी
(c) पुर्तगाली
(d) पश्तो
9. फ्रेंच भाषा का शब्द है-
(a) अंग्रेज़
(b) रूबल
(c) पठान
(d) बहादुर
10. उर्दू, कलगी, ताश किस भाषा के शब्द हैं?
(a) अरबी
(b) फ़ारसी
(c) तुर्की
(d) जापानी
2. रचना के आधार
पर हिन्दी एक रचनात्मक भाषा है। रचना के आधार पर शब्द तीन प्रकार के होते हैं-
(अ) रूढ़ रूढ़ शब्द वे हैं, जिनका कोई भी खण्ड सार्थक नहीं होता और जो परम्परा से किसी विशिष्ट अर्थ में चले आ रहे हैं; जैसे—नाक, जल, आग आदि। ‘नाक’ में ‘ना’ और ‘क’ खण्डों का कोई अर्थ नहीं। इसी प्रकार जल शब्द में ‘ज’ और ‘ल’ खण्डों का पृथक्-पृथक् कोई अर्थ नहीं होता। रूढ़ शब्दों को मूल या अयौगिक शब्द भी कहते हैं।
(ब) यौगिक
वे शब्द, जो दो या दो से अधिक सार्थक शब्द-खण्डों के योग से निर्मित होते हैं, यौगिक शब्द कहलाते हैं;
जैसे-
पाठशाला = पाठ और शाला
विज्ञान = वि + ज्ञान
राजपुत्र = राजा का पुत्र
(स) योगरूढ़
वे शब्द जो यौगिक तो होते हैं, परन्तु जिनका अर्थ रूढ़ (विशेष अर्थ) हो जाता है, योगरूढ़ शब्द कहलाते हैं। ये सामान्य अर्थ को प्रकट न कर किसी विशेष अर्थ का प्रकटीकरण करते हैं; जैसे-लम्बोदर, जलज, चारपाई, चौपाई आदि। ‘लम्बोदर’ शब्द का अर्थ है-लम्बे उदर (पेट) वाला। इस प्रकार लम्बे उदर वाले जितने भी जीव हैं, लम्बोदर हुए। लेकिन लम्बोदर शब्द का प्रयोग केवल गणेशजी के लिए ही किया जाता है। इसी प्रकार “जलज’ का सामान्य अर्थ है ‘जल में जन्मा’; किन्तु यह विशेष अर्थ में केवल ‘कमल’ के लिए प्रयुक्त होता है। जल में जन्मे और किसी वस्तु को हम ‘जलज’ नहीं कह सकते। नीचे दी गई तालिका में रूढ़, यौगिक और योगरूढ़ शब्दों को वर्गीकृत किया गया है। जो निम्नलिखित हैं-
रूढ
यौगिक
योगरूढ़
मध्यान्तर प्रश्नावली
1. रचना के आधार पर शब्द कितने प्रकार के हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
2. जिन शब्दों का कोई भी खण्ड सार्थक नहीं होता, वे कहलाते हैं
(a) रूढ़ शब्द
(b) यौगिक शब्द
(c) योगरूढ़ शब्द
(d) उपसर्ग
3. ‘वैद्यशाला’ शब्द है
(a) योगरूढ़
(b) यौगिक
(c) अयौगिक
(d) रूढ़
4. जो शब्द किसी विशेष अर्थ में प्रयुक्त होते हैं, उन्हें कहते हैं
(a) रूढ़
(b) यौगिक
(c) योगरूढ़
(d) ये सभी
5. ‘रूढ़’ शब्द का चयन कीजिए
(a) राजनैतिक
(b) चक्रपाणि
(c) त्रिकोण
(d) गरल
6. निम्नलिखित शब्दों में से सही यौगिक शब्द को चुनिए
(a) मेज़
(b) सहपाठी
(c) चारपाई
(d) घर
7. दो या दो से अधिक सार्थक शब्द-खण्डों के योग से निर्मित होने वाले शब्द … शब्द कहलाते हैं।
(a) यौगिक
(b) रूढ़
(c) योगरूढ़
(d) अयौगिक
8. रूढ़ शब्दों को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) अमूल शब्द
(b) जड़ शब्द
(c) मूल शब्द
(d) अयोगरूढ़ शब्द
9. पीताम्बर, लालफीताशाही और चारपाई शब्द निम्न में से किसके उदाहरण हैं?
(a) रूढ़
(b) यौगिक
(c) योगरूढ़
(d) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द का सार्थक खण्ड नहीं हो सकता?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) घोड़ा
(c) राजसैनिक
(d) प्रसूतिगृह
उत्तर :
1. (b) 6. (b)
2. (a) 7. (a)
3. (b) 8. (c)
4. (c) 9. (c)
5. (d) 10. (b)
वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली
1. निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए (लेखपाल भर्ती परीक्षा 2015)
(a) गहरा
(b) तीखा
(c) अटारी
(d) निकृष्ट
उत्तर :
(d) निकृष्ट
2. निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए (लेखपाल भर्ती परीक्षा 2015)
(a) आश्रम
(b) प्यास
(c) प्रांगण
(d) उद्वेग
उत्तर :
(b) प्यास
3. शब्द-रचना के आधार पर अधोलिखित में से योगरूढ़ शब्द का चयन कीजिए (उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2014)
(a) पवित्र
(b) कुशल
(c) विनिमय
(d) जलज
उत्तर :
(d) जलज
4. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द देशज नहीं है? (उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2014)
(a) ढिबरी
(b) पगड़ी
(c) पुष्कर
(d) ढोर
उत्तर :
(c) पुष्कर
5. अधोलिखित में ‘रूढ़’ शब्द कौन-सा है? (उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2014)
(a) मलयज
(b) पंकज
(c) जलज
(d) वैभव
उत्तर :
(d) वैभव
6. इलायची का तत्सम शब्द है (असिस्टेंट टीचर प्राइमरी परीक्षा 2015)
(a) एला
(b) इला
(c) अला
(d) अल्ला
उत्तर :
(a) एला
7. प्रस्तर का तद्भव शब्द है (असिस्टेंट टीचर प्राइमरी परीक्षा 2015)
(a) पाथर
(b) पत्थर
(c) पत्तर
(d) फत्थर
उत्तर :
(b) पत्थर
8. हिन्दी में प्रयुक्त ‘तुरूप’ शब्द ……… है। (असिस्टेंट टीचर प्राइमरी परीक्षा 2015)
(a) अंग्रेज़ी
(b) डच
(c) रूसी
(d) फ्रेंच
उत्तर :
(b) डच
9. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है? (लेखपाल भर्ती परीक्षा 2015)
(a) आँख
(b) अग्र
(c) आग
(d) आज
उत्तर :
(b) अग्र
10. निम्नलिखित में रूढ़ शब्द कौन-सा है?
(a) वाचनालय
(b) समतल
(c) विद्यालय
(d) पशु
उत्तर :
(d) पशु