NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers ठोस अवस्था
These Solutions are part of NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers. Here we have given NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers ठोस अवस्था.
1. निम्नलिखित में से किस यौगिक की जालक ऊर्जा अत्यधिक है : [1993]
(A) KF
(B) CSF
(C) RbF
(D) NaF
2. Ge धातु की In अथवा Ga से डोपिंग करने पर निम्नलिखित में से क्या प्राप्त होता है : [1994]
(A) रेक्टीफायर
(B) कुचालक :
(C) p-प्रकार के अर्द्धचालक
(D) n-प्रकार के अंर्द्धचालक
3. श्योट्की दोष के साथ आयनिक यौगिक की संरचना में होती है : [1994]
(A) समान संख्या के ऋणात्मक तथा धनायन संयोजकता
(B) ऋणायन संयोजकता तथा अन्तरकशी आयन
(C) धनायन संयोजकता
(D) धनयन संयोजकता तथा अन्तराकशी धनायन
4. 100 gm, fcc क्रिस्टल में उपस्थित अणुओं की संख्या है (क्रिस्टल का घनत्व = 10.0 gm/cm2 तथा क्रिस्टल का सेल एज = 100 ppm) : [1994]
(A) 3 x 1025
(B) 4 x 1025
(C) 1 x 1025
(D) 2 x 1025
5. एक परमाणुक पदार्थ के face ईकाई सेल में परमाणुओं की संख्या कितनी होती है : [1996]
(A) 4
(B) 6
(C) 3
(D) 8
6. यदि एक पंचसयोंजी अशुद्धि जर्मेनियम के क्रिस्टल जालक में मिश्रित किया जाए तब निर्मित अर्द्धचालक होगा [1996]
(A) p-प्रकार का अर्द्धचालक
(B) n-प्रकार का अर्द्धचालक
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
7. अंतरधात्विक यौगिक LiAg घन जालक में क्रिस्लीकृत होता है जिनमें दोनों लीथियम और चाँदी के परमाणुओं की समन्वय संख्या 8 है। यह इकाई सेल किस प्रकार के क्रिस्टल में सम्बंधित है [1999]
(A) सामान्य घन
(B) फलक केन्द्रिय (फेस सेन्टर) घन
(C) केन्द्रीय (बॉडी सेन्टर) घन
(D) कोई नहीं
8. स्कॉटकी दोष क्रिस्टल में देखा जाता है, जब : [1999]
(A) जालक से समान संख्या में धनायन एवं ऋणायन गायब हो जाते हैं ।
(B) जालक से असमान संख्या में धनायनों एवं ऋणायनों के गायब हो जाते हैं।
(C) आयन अपनी सामान्य स्थिति को छोड़कर अन्तराली स्थान में आ जाता है।
(D) क्रिस्टल का घनत्व बढ़ जाता है।
9. ठोस अवस्था में MgO की संरचना NaCl के समान हैं। MgO, में प्रत्येक Mg के चारों ओर ‘O’ की संख्या है: [1999]
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 1
10. किसी क्रिस्टल के धन में A परमाणु प्रत्येक कार्नर पर स्थित है तथा B परमाणु प्रत्येक 5 केन्द्र फलक पर स्थित है। यौगिक “का सूत्र है: [2000]
(A) AB
(B) AB3
(C) A2B2
(D) A2B3
11. जब पिघला हुआ जिंक ठोस में परिवर्तित होता है तब यह hep संरचना ग्रहण करता है। इसमें Zn के निकटतम पड़ोसियों की संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी : [2001]
(A) 12
(B) 8
(C) 6
(D) 4
12. क्रिस्टलीय सोडियम क्लोराइड का पिकनोमेट्रिक घनत्व 2.165 X 103 kgm-3 किग्रा/मी3 है। जबकि X-किरणों का घनत्व 2.178 x 103 kgm-3 है। क्रिस्टलीय सोडियम क्लोराइड में खाली स्थान की अंशता है : [2003]
(A) 5.96 x 10-3
(B) 5.96
(C) 5.96 x 10-2
(D) 5.96 x 10-1
13. 298 K पर ग्रेफाइट तथा डायमंड का घनत्व क्रमशः । 2.25 तथा 3.3 g cm-31 है। यदि मानक मुक्त ऊर्जा अन्तर (ΔG°) 1,885 J mol-1 के बराबर है। तब वह दाब, जिस पर ग्रेफाइट 298 K पर डायमंड में परिवर्तीत हो जाए, होगा [2003]
(A) 9.92 x 105 Pa
(B) 9.92 x 108 Pa
(C) 9.92 x 107 Pa
(D) 9.92 x 106 Pa
14. एक यौगिक X तथा Y तत्व से घन संरचना का निर्माण करता है जिसमें X परमाणु घन के कोर्नर पर तथा Y सतह के केन्द्र में स्थित होता है। यौगिक का सूत्र है: [2004]
(A) XY
(B)XY2
(C)XY3
(D)X3Y
15. फलक केन्द्रीय घन जालक में एक इकाई सेल समान रूप में कितनी इकाई कोशिकाओं से साझेदारी करती है [2005]
(A) 4
(B) 2
(C) 8
(D) 6
16. CSBr, BCC जालक में क्रिस्टलीकृत होता है। इकाई सेल की लम्बाई 436.6 pm है। दिए गए परमाणु Cs का परमाणु द्रव्यमान = 133 तथा Br = 80 amu तथा आवोगाद्रो संख्या 6.02 x 10 mol-1 है, तो CsBr का घनत्व निम्नलिखित में से क्या हैं : [2006]
(A) 8.25 g/cm3
(B) 4.25 g/cm3
(C) 42.5 g/cm3
(D) 0.425 g/cm3
17. ठोस क्षारीय धातु के हैलाइड का रंग साधारणतः निम्नलिखित के कारण होता है : [2006]
(A) फेंकेल दोष
(B) मध्य स्थान
(C) F– केन्द्र
(D) स्कॉटकी दोष
18. एक साधारण घन में उपस्थित परमाणुओं द्वारा अधिकृत कुल आयतन का अंश है : [2007]
19. यदि ‘a’ घनीय तंत्र : साधारण घन, कार्य केन्द्रित फलक तथा फलक केन्द्रित घन, की कोर लम्बाई को दर्शाए तब इन तंत्रों में गोलकों की त्रिज्याओं का अनुपात क्रम इस प्रकार होगा। [2008]
20. निम्न कथनों में से कौन सा सही नहीं है ? [2008]
(A) ब्रेवे जालकों की संख्या, जिसमें एक क्रिस्टल वर्गीकृत किया जाता है 14 होती है।
(B) अभाज्य सेल में परमाणुओं द्वारा घेरा गया आयतन कुल आयतन का 0.48 है।
(C) आण्विक ठोस आमतौर से वाष्पशील होते हैं ।
(D) हीरे के एक यूनिट सेल में कार्बन के परमाणुओं की संख्या 4 होती है।
21. काय केन्द्रित घनीय एकल सेल में स्वतंत्र स्थान की प्रतिशत निम्न है : [2008]
(A) 28%
(B) 30%
(C) 32%
(D) 340%
22. लीथियम धातु काय केन्द्रित घन क्रिस्टल में क्रिस्टलित होती है। यदि लीथियम के यूनिट सेल के साइड की लम्बाई 351 pm है, तो लीथियम की परमाणु त्रिज्या होगी : [2009]
(A) 300.5 pm
(B) 240.8 pm
(C) 151.8 pm
(D) 75.5 pm
23. कॉपर फलक-केन्दित वर्गीय जालक में क्रिस्टलीकृत होता है। इसके यूनिट सेल की लम्बाई 361 pm है। कॉपर परमाणु की त्रिज्या (pm में) क्या होगी ? [2009]
(A) 108
(B) 128
(C) 157
(D)181
24. AB काय केन्द्रित घनीय जालक में क्रिस्टलीकृत होता है। जिसके कोर ‘a’ की लम्बाई 387 pm होती है। जालक में दो परस्पर विपरीत आवेश वाले आयनों के बीच की दूरी [2010]
(A) 335 pm
(B) 250 pm
(C) 200 pm
(D) 300 pm
25. एक ठोस यौगिक XY की NaCl जैसी संरचना है। यदि धनायन की त्रिज्या 100 pm है, तो ऋणायन (Y) की त्रिज्या होगी [2011]
(A) 165.7 pm
(B) 275.1 pm
(C) 322.5 pm
(D) 241.5 pm
26. घनीय बन्द संकुलित संरचना (ccp structure) में उपस्थित प्रति परमाणु अष्टफलकीय रिक्त स्थानों की संख्या है : [2012]
(A) 2
(B) 4
(C) 1
(D) 3
27. एक धातु फलक केन्द्रित घन जालक में क्रिस्टलीकृत होती है। इकाई कोशिका के छोर की लम्बाई 408 pm है। धातु परमाणु का व्यास है [2012]
(A) 144 pm
(B) 204 pm
(C) 288 pm
(D) 408 pm
28. एक मिश्र ऑक्साइड की संरचना घन संकुलित (c.c.p.) है। मिश्र ऑक्साइड का घन यूनिट सेल ऑकसाइड आयनों का बना हुआ है। टेट्राहेड्रल रिक्त स्थानों का एक चोथाई भाग द्विसंयोजक धातु A द्वारा भरा हुआ है तथा ऑक्टाहेड्रल रिक्त स्थान एक संयोजक धातु B से भरे हैं। ऑक्साइड का सूत्र है [2012]
(A) A2BO2
(B) A2B2O
(C) AB2O2
(D) ABO2
29. डायमंड के प्रति एकक कोष्ठ में कार्बन परमाणुओं की । संख्या होगी [2013]
(A) 4
(B) 8
(C) 6
(D) 1
30. एक धातु fcc जालक है। ऐकक कोष्ठिका के किनारे की लम्बाई 404 pm है। धातु का घनत्व 2.72 g cm है। धातु का मोलर द्रव्यमान होगा : [NA आवोगद्रो स्थिरांक = 6.02 x 1023 mol-1 ] [2013]
(A) 40 g mol-1
(B) 30 g mol-1
(C) 27 g mol-1
(D) 20 g mol-1
31. यदि a घन के फलक की लम्बाई है, तो घन के अन्तः केन्द्रित परमाणु एवं कोने वाले परमाणु के बीच की दूरी होगी : [2014]
32. एक दी गई धातु घनीय संरचना में क्रिस्टलित होती है, इसके कोर (किनारे) की लम्बाई 361 pm है। यदि एक यूनिट सेल में चार धातु परमाणु हैं तो एक परमाणु की त्रिज्या हैं ? [2015]
(A) 40 pm
(B) 127 pm
(C) 80 pm
(D) 108 pm
33. bcc जालक एकक कोष्ठिका में रिक्त स्थान होता है : [2015]
(A) 23%
(B) 32%
(C) 26%
(D) 48%
34. लीथियम की bcc संरचना है। इसका घनत्व 530 kg m-3 तथा परमाणु द्रव्यमान 6.94 g mol-1 है। लिथियम धातु एकक कोष्ठिका के कोर की लम्बाई है (NA = 6.02 X 1023 mol-1) [2016]
(A) 352 pm
(B) 527 pm
(C) 264 pm
(D) 154 pm
35. A+ एवं B– आयनों की आयनिक त्रिज्याएँ क्रमशः 0.98 x 10-10 m एवं 1.81 x 10-10 m है। AB में प्रत्येक आयन की उपसहसंयोजन संख्या है: [2016]
(A) 4
(B) 8
(C) 2
(D) 6
36. कैल्सियम फ्लुओराइड में जिसकी फ्लुओराइट संरचना है। कैल्सियम आयन (Ca2+) एवं फ्लुओराइड आयन (F–) के लिए उपसहसंयोजन संख्याए है [2016]
(A) 4 तथा 2
(B) 6 तथा 6
(C) 8 तथा 4
(D) 4 तथा 8
37. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है? [2017]
(A) फ्रेंकल दोष उन आयनिक पदार्थों द्वारा दिखाया जाता है, जिसमें धनायन एवं ऋणायन के आकार लगभग समान होते हैं।
(B) FeO98 में नॉनस्टाइकियोमिटी धातु न्यूवता दोष है।
(C) क्रिस्टलों में शॉटकी दोष से घनत्व घटता है।
(D) NaCl(s) विद्युतरोधी, सिलिकन अर्द्धचालक, सिल्वर चालक, क्वार्टज दाब विद्युत क्रिस्टल है।
ANSWERS
SOLUTIONS
1. Na+ आकार में छोटा होता है अतः NaF में आयनिक बन्ध प्रबल होता है।
2. अशुद्धि में Ge से एक इलेक्ट्रॉन कम होता है अतः p प्रकार का अर्द्धचालक प्राप्त होता है।
3. क्रिस्टल से समान संख्या में धनायन तथा ऋणायन हट जाते है।
4.
5.
6. अशुद्धि के कारण अन्य इलेक्ट्रॉन n प्रकार अर्द्धचालक देता है।
7. Bcc निकाय में परमाणु सभी 8 कार्नर पर उपस्थित होते है । एक परमाणु धन के केन्द्र पर स्थित होता है।
8. श्योकी दोष समान संख्या में धनायन तथा ऋणायन को इनके जालक साइट से घटने के क्रम को प्रदर्शित करता है। अतः इनकी वैद्युत उपदासीनता बनी रहे।
9. चूंकि MgO रॉक लवण कहते है। इस सरंचना में । प्रत्येक धनायन छः ऋणायन द्वारा घिरा रहता है।
10.
11.
12.
13.
14.
15.
16.
17.
18.
19.
20.
21.
22.
23.
24.
25.
27.
28.
29.
30.
31.
32.
33.
34.
35.
36.
37.
We hope the NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers ठोस अवस्था help you. If you have any query regarding NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers ठोस अवस्था, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.