NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers द्रव्य की अवस्थाएँ

NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers द्रव्य की अवस्थाएँ

These Solutions are part of NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers. Here we have given NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers द्रव्य की अवस्थाएँ

1. एक बन्द फ्लॉस्क में जल की सभी तीनों अवस्थाएँ अर्थात् ठोस, द्रव तथा वाष्प 0°C पर है इस स्थिति में जल अणु की औसत गतिज ऊर्जा होगी। [1993]
(A) सभी तीनों अवस्थाओं में समान
(B) वाष्प अवस्था की तुलना में द्रव में अधिक
(C) वाष्प अवस्था में अधिक
(D) ठोस अवस्था में अधिक

2. 300 K तथा 1 atm पर एक लीटर गैस का भार 2gm है यदि दाब को 0.75 atm कर दिया जाए तब निम्न में से किस, ताप पर एक लीटर समान गैस का भार एक ग्राम होगा : [1993]
(A)900K
(B) 800K
(C) 600K
(D) 450K

3.नियत दाब पर 27°C तथा 1 atm पर एक गैस का घनत्व d है निम्न में से किस ताप पर इसका घनत्व 0.75d होगा : [1993]
(A) 400K
(B) 800K
(C) 600K
(D) 450K

4. किस स्थिति में आदर्श गैस का शुद्ध नमूना न केवल 2 atm दाब उत्पन्न करता है बल्कि 2 mole litre-1 सान्द्रता भी उत्पन्न करता है : [1993]
(A) STP पर
(B) जब V = 22.4 लीटर
(C) जब ताप T = 12K
(D) किसी भी स्थिति में अंसभव

5. O2 गैस का नमूना 23°C तथा 751 mm Hg के बेरोमेट्रीक दाब पर जल के उपर एकत्रित किया जाता है (23°C पर जल का V.P. 21 mm Hg है) नमूने में एकत्रित O2 गैस का आशिंक दाब है।[1993]
(A) 21mm Hg
(B) 751mm Hg
(C) 0.96 atm
(D) 1.02 atm

6. S.T.P. पर 0.50 mol H2 गैस तथा 1.0 मोल HCl गैस : [1993]
(A) का समान आण्विक गतिज ऊर्जा होगी।
(B) का समान विसरण दर होगी
(C) की समान आण्विक चाल होगी
(D) समान आयतन घेरता है।

7. सर्वाधिक प्रायिक गति, औसत गति तथा वर्ग माध्य मूल (रूट मीन स्क्वायर) गति का अनुपात है : [1994]
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 1

8. एक सहसयोजी ठोस के लिए इकाई जो जालक बिन्दु घेरता है। [1994]
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) अणु
(D) इलेक्ट्रॉन

9. 50 ml हाइड्रोजन एक ट्यूब में एक लघु छिद्र से 20 मिनट में विसरीत होती है तब 40 ml आक्सीजन विसरीत होगी : [1994]
(A) 12 मिनट
(B) 8 मिनट
(C) 64 मिनट
(D) 32 मिनट

10. आदर्श गैस गैसों की गतिक सिद्धान्त का पालन करती है यदि : [1995]
(A) इसे किसी भी ताप तथा दाब पर द्रवित नहीं किया जा सकता है।
(B) Tc से कम ताप पर इसका दाब Pc से अधिक होगा
(C) इसका ताप क्रान्तिक ताप Tc से अधिक होगा
(D) इसका दाब क्रान्तिक दाब Pc से अधिक होगा

11. आदर्श प्रतिबन्ध में वायु के एक लीटर में ऑक्सीजन के मोलो की संख्या क्या होगी जिसमें आयतन द्वारा 21% आक्सीजन हो । [1995]
(A) 2.10 मोल
(B) 0.0093 मोल
(C) 0.186 मोल
(D) 0.21 मोल

12. दाब की विमा बराबर है : [1995]
(A) प्रति इकाई आयतन पर बल
(B) प्रति इकाई आयतन ऊर्जा
(C) बले
(D) ऊर्जा

13. किस निम्न ताप, दाब प्रतिबन्ध पर एक गैस का विचलन आदर्श व्यवहार से न्यूनतम है ? [2006]
(A) 550 K तथा 1 atm
(B) 450 K तथा 2 atm
(C) 350 K तथा 3 atm
(D) 250 K तथा 4 atm

14. S.T.P. पर 224 ml हाइड्रोजन प्राप्त करने के लिए जिंक की कितनी मात्रा तनु H2SO4 के साथ क्रिया करने के लिए आवश्यक होगी ? [1996]
(A) 0.65 gm
(B) 6.5 gm
(C) 65 gm
(D) 0.065 gm

15. 25°C पर एक आदर्श गैस के एक अणु की औसत गतिज ऊर्जा होगी : [1996]
(A) 61.7 x 10-21 जूल
(B) 6.17 x 10-21 जूल
(C) 6.17 x 10-20 जूल
(D) 7.16 x 10-21 जूल

16. 1.00 A तरंगदैर्ध्य की x-किरणें द्वितीय कोटि वेग विवर्तन प्रतिरूप से 60° कोण पर एक धातु पर गिरती है। तलों के मध्य दूरी होगी : [1998]
(A) 0.575 A
(B) 1.00 A
(C) 2.00 A
(D) 1.15A

17. एक आदर्श गैस के एकं मोल का आयतने 300 K पर एक लीटर से प्रसारित होता है। इसके अभिक्रिया के लिए ∆ E का मान होगा : [1999]
(A) 163.7 cal
(B) Zero
(C) 1381.1 cal
(D) 9 lit.atm.

18. यदि 400ml गैस 500 टॉर पर तथा 666.6ml गैस 600 टॉर पर एक 3 लीटर के बर्तन में रखी गयी है। निकाय का दाब निम्नलिखित में से क्या होगा। [1999]
(A) 200 टॉर
(B) 400 टॉर
(C) 600 टॉर
(D) 50 टॉर

19. नाइट्रोजन, आक्सीजन तथा कार्बन के मिश्रण को गर्म करने पर दो यौगिक (कई यौगिकों में) प्राप्त किए जाते हैं। प्राप्त दो यौगिकों में विसरण की दर लगभग समान है। दोनों यौगिक निम्नलिखित में से कौन से है [1999]
(A) NO2, CO2
(B) CO2, NO2
(C) NO2, N2O.
(D) सभी

20. एक गैसों के मिश्रण में H2 तथा O2 का मोलर अनुपात 8 : 1 है। मिश्रण में H2 : O2 के द्रव्यमान का भारानुसार अनुपात होना चाहिए : [2000]
(A) 4 : 1
(B) 1: 8
(C) 8 : 1
(D) 1 : 2

21. समान ताप पर निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक CO तथा N2 के अणुओं की औसत मोलर गतिज ऊर्जा \(\overline { KE }\) के बीच सही संबंध को व्यक्त करता है ? [2000]
(A) \(\overline { KE }\) C0< \(\overline { KE }\) N2
(B) \(\overline { KE }\) CO> \(\overline { KE }\) N2
(C) \(\overline { KE }\) C0 = \(\overline { KE }\) N2
(D) अनुमान नही लगा सकते

22. समान ताप पर CO तथा N2 की औसत मोलर गतिज ऊर्जा है : [2001]
(A) KE1 = KE2
(B) KE > KE2
(C) KE1 < KE2
(D) कहाँ नही जा सकता

23. 27°C ताप पर 2 मोल आदर्श गैस 2 लीटर से 20 लीटर तक उत्क्रमणीय रूप से प्रसारित होती है एन्ट्रोपी परिवर्तन ज्ञात कीजिए (R = 2 cal/mol K): [2002]
(A) 92.1
(B) Zero
(C) 4
(D) 9.2

24. वान्डरवाल वास्तविक गैस निम्न परिस्थितियों में आदर्श गैस के रूप में कार्य करती है। [2002]
(A) उच्च ताप, निम्न दाब
(B) निम्न ताप, उच्च दाब
(C) उच्च ताप, उच्च दाब
(D) निम्न ताप, निम्न दाब

25. एक विलयन में पेन्टेन तथा हेक्सेन का 1 : 4 मोल अनुपात है। 20°C पर शुद्ध हाइड्रोकार्बन का वाष्प दाब पेन्टेन के लिए 400mm Hg तथा हेक्सेन के लिए 120 mm Hg है। वाष्प अवस्था में पेन्टेन की मोल भिन्न होगी : [2005]
(A) 0.549
(B) 0.478
(C) 0.200
(D) 0.786

26. यदि एक गैस नियत ताप पर प्रसारित होती है यह प्रदर्शित करता है। [2008]
(A) गैस के अणुओं की संख्या बढ़ती है।
(B) अणुओं की गतिज ऊर्जा घटती है।
(C) गैस का दाब बढ़ता है।
(D) अणुओं की गतिज ऊर्जा समान रहती है।

27. ताप (केल्विन में) के दुगुना कर देने पर गैसीय अणु का औसत वेग कितने फैक्टर से बढ़ जायेगी ? [2011]
(A) 1.4
(B) 2.0
(C) 2.8
(D) 4.0

28. समान आयतन की दो गैसें A तथा B छिद्रदार विभाजन से क्रमशः 20 तथा 10 सेकण्ड में विसरित होती है। गैस A का आण्विक द्रव्यमान 49 u है। गैस B का आण्विक द्रव्यमान होगा : [2011]
(A) 25.00 u
(B) 50.00 u
(C) 12.25 u
(D) 6.50 u

29. CO तथा N2 के बराबर मोल लेकर एक गैसीय मिश्रण तैयार किया जाता है। यदि मिश्रण का कुल दाब एक एटमास्फीयर पाया गया तो मिश्रण में नाइट्रोजन (N2) का आंशिक दाब है : [2011]
(A) 1 atm
(B) 0.5 atm
(C) 0.8 atm
(D) 0.9 atm

30. एक वायु का बुलबुला पानी के नीचे 15°C ताप तथा 1.5 बार दाब पर है। यदि बुलबुला सतह पर आता है। जहाँ पर ताप 25°C तथा दाब 1.0 बार है, बुलबुले के आयतन में क्या परिवर्तन होगा ? [2011]
(A) आयतन 2.5 के गुणांक द्वारा बड़ा हो जायेगा
(B) आयतन 1.6 के गुणांक द्वारा बड़ा हो जायेगा
(C) आयतन, 1.1 के गुणांक द्वारा बड़ा हो जायेगा
(D) आयतन 0.70 के गुणांक द्वारा छोटा हो जायेगा

31. एक जैसी परिस्थतियों में A तथा B प्रत्येक गैस के 50 mL को एक बारीक छिद्र से विसरित होने में क्रमशः 150 तथा 200 सेकेण्ड लगते है। यदि गैस B का आण्विक द्रव्यमान 56 है तो गैस का आण्विक द्रव्यमान होगा ? [2012]
(A) 32
(B) 64
(C) 96
(D) 128

32. एक गैस हीलियम की तुलना में निस्सरित होने में तीन गुना समय लेती है, इसका अणु द्रव्यमान होगा :[2012]
(A) 36u
(B) 64 u
(C) 9 u
(D) 27 u

33. वास्तविक गैसों के लिए वॉन्डर वाल्स समीकरण इस प्रकार लिखा जाता है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 33
जहाँ ‘a’ तथा ‘b’ वॉन्डर वाल्स स्थिरांक है। गैसों के दो सेट हैं : [2012]
(I) O2, CO2, H2 तथा He
(II) CH4, Oतथा H2

सेट-1 में दी गई गैसों को ‘b’ के बढ़ते हुए क्रम में और सेट-II में दी गई गैसों को ‘a’ के घटते हुए क्रम में नीचे व्यवस्थित किया गया है। इनमें से सही क्रम का चुनाव कीजिए।
(A) (I) O2 < He <H2 <CO2 (II) H> O2 > CH4
(B) (I) H2 <He <O2 <CO2 (II) CH> O2> H2
(C) (1) H2 < O2 < He < CO2 (II) O2 > CH4 > H2
(D) (I) He <H2 < CO2 < O (II) CH2 > H2 > O2

34. समान ताप तथा दाब पर दो परमाण्विक गैसों A तथा B के समान आयतन को आपस में मिलाया गया है। मिश्रण की विशिष्ट ऊष्माओं (CP/CV) का अनुपात है। [2012]
(A) 1.50
(B) 3.3
(C) 1.67
(D) 0.83

35. आदर्श गैस से अधिकतम विचलन की किसमें संभावना [2013]
(A) H2(g)
(B) N2(g)
(C) CH4(g)
(D) NH3(g)

36. समान द्रव्यमान में H2,O2 और मिथेन को एक आयतन V के पात्र में 27°C पर समान परिस्थितियों में लिया गया है। H2: O2 : मिथेन गैसों के आयतन का अनुपात होगा : [2014]
(A) 8: 16: 1
(B) 16: 8:1
(C) 16:1: 2
(D) 8: 1 : 2 .

37. हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैसों के समान मोलों को एक पात्र में रखा गया है, जो कि एक सूक्ष्म छिद्र के द्वारा पलायन कर सकते है। हाइड्रोजन के आधे पलायन में लगे समय में ऑक्सीजन का कितना अंश पलायन करेगा ? [2016]
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 37

ANSWERS

NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 1k

SOLUTIONS

1. सभी तीनों अवस्थाओं में समान

2.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 1key

3.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 3key

4.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 4key

5.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 5key
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 5key.

6.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 6key

7.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 7key

8. सहसंयोजक ठोस, (डायमण्ड, ग्रेफाइट) परमाणुओं द्वारा बनते है।

9.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 9key

10. एक गैस कान्तिक ताप के ऊपर द्रवीकृत नहीं हो सकती।

11.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 11key

12.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 12key

13. अधिक ताप व निम्न दाब पर, वास्तविक गैस आदर्श गैसों की तरह व्यवहार करती है अतः 550k तथा 1 atm पर विचलन न्युनतम होता है।

14.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 14key

15.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 15key

16.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 16key

17. आदर्श गैस के समतापीय प्रसार में, आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन शून्य है।

18.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 18key

19.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 19key

20.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 20key

21.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 21key

22.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 22key

23.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 23key

24. उच्च ताप तथा निम्न दाब पर, गैस के अणु का आयतन गैस के आयतन की अपेक्षा नगण्य होता है तथा गैस अणुओं के मध्य आकर्षण बल नगण्य होता है।

25.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 25key
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 25key.

26.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 26key

27.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 27key

28.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 28key

29. Fact

30.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 30key

31.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 31key

32.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 32key
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 32key.

33.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 33key

34.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 34key

35.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 35key

36.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 36key

37.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Questions द्रव्य की अवस्थाएँ 37key

We hope the NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers द्रव्य की अवस्थाएँ help you. If you have any query regarding NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers द्रव्य की अवस्थाएँ, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.