NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers p-ब्लॉक तत्व
These Solutions are part of NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers. Here we have given NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers p-ब्लॉक तत्व.
1. रॉकेट मंदक (propellent) में द्रव हाइड्रोजन उपयोगी होता है [1995]
(A) ऑक्सीकारी
(B) ईधन
(C) दोनो
(D) माध्यम
2. पृथ्वी की सतह से 20 कि. मी. की ऊचाई पर ओजोन परत है । ओजोन व ओजोन परत के लिए निम्न में से कौनसा कथन सही है । [1995]
(A) O3 से O2 में परिवर्तन एक उष्माशोषी अभिक्रिया है।
(B) यह हानिकारक है क्योकि यह उपयोगी विकिरण को रोक देती है ।
(C) यह लाभदायक है क्योकि यह UV विकिरण को रोक देती है।
(D) ओजोन त्रिपरमाण्विक रैखिक अणु है।
3. हरित गृह प्रभाव का कारण है [1996]
(A) वायुमण्डल में NO तथा क्लोरोफ्लोरो हाइड्रोकार्बन की उपस्थिति
(B) वायुमण्डल में अवरक्त विकिरणो को अवशोषित करने वाली गैसो की उपस्थिति।
(C) वायुमण्डल में केवल CO2 की उपस्थित
(D) वायुमण्डल में O3 तथा CH4 की उपस्थिति
4. जल से ऑक्सीजन में ऑक्सीकरण के लिये उत्तरदायी तत्व है ? [1997]
(A) Fe
(B) Mo
(C) Cu
(D) Mn
5. बर्फ का घनत्व जल से कम होता है । इसका कारण है [1997]
(A) प्रेरित द्विध्रुव-प्रेरित द्विध्रुव अन्तक्रिया
(B) हाइड्रोजन बंध अन्तक्रिया
(C) द्विध्रुव-द्विध्रुव अन्तक्रिया
(D) द्विध्रुव-प्रेरित द्विध्रुव अन्तक्रिया
6.
7. कौनसे युग्म की क्रिया मे H, गैस निर्मित नही होगी? [1998]
(A) Fe+ H2SO4(तनु)
(B) Fe + भाप
(C) Cu + HCI (तनु)
(D) Na + C2H5OH
8. ZnCl2 की सान्द्रता अपरिवर्तित रहती है, जब इसे निम्न पात्र में रखा जाता है [1998]
(A) सिल्वर
(B) एल्युमिनियम
(C) कॉपर
(D) लेड़
9. कौनसा उर्वरक मिट्टी को अम्लीय करता है [1998]
(A) सोडियम एसीटेट्र
(B) चूने का सुपर फॉस्फेट
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) कैल्सियम नाइट्रेट
10. A, जल के साथ क्रिया कर अज्वलनशील गैस B तथा विलयन C देता है । पदार्थ D, विलयन C के साथ क्रिया कर गैस B. देता है । D, तनु H2SO4 के साथ क्रिया करने पर गैस B देता है। A बुन्सन बर्नर के साथ स्वर्ण पीली ज्वाला देता है। A, B, C तथा D क्रमशः होंगे । [1998]
11. [Cu(OH3)4]2+ की जल आधिक्य में HNO3 के साथ क्रिया कराने पर प्राप्त होता है [1999]
(A) Cu(OH)2
(B) Cu(H2O)2-
(C) Cu(NO3)2
(D) इनमें से कोई नहीं
12. अभिक्रिया के दौरान ओजोन [1999]
(A) केवल हाइड्रोजन परमाणु से अभिक्रिया करती है ।
(B) ऑक्सीजन देता है।
(C) इलेक्ट्रॉन दान करती है।
(D) इलेक्ट्रॉन की अनुपयोगिकता को प्रक्रट करती है।
13. H2O2 के ऑक्सीकरण पर प्राप्त होता है [1999]
(A) O2-
(B) OH–
(C) O2–
(D) O2
14. FeCr2O4 को Na2CO3 के साथ क्रिया कराने पर प्राप्त होता है। [1999]
(A) Na2CrO4
(B) Na2Cr2O7
(C) ZnCl2
(D) SnCl4
15. कौनसे यौगिक में H -परमाणु सीधा फॉस्फोरस के साथ जुड़ा होता है? [1999]
(A) H3PO2
(B) H4P2O6
(C) H3PO4
(D) H4P2O7
16. पायरोफॉस्फोरिक अम्ल में फासफोरस की ऑक्सीकरण संख्या है [1999]
(A) +4
(B) +5
(C) +1
(D) +3
17. कौनसे यौगिक की संरचना समतलीय है ? [2000]
(A) XeOF2
(B) XeO2F2
(C) XeO4
(D) XeF4
18. कौनसा कथन गलत है ? [2000]
(A) बंध ऊर्जा का क्रम F2> Cl2
(B) विद्युत ऋणता का क्रम F> Cl
(C) F, CI से अधिक ऑक्सीकारी है
(D) इलेक्ट्रॉन बंधुता की क्रम Cl>F.
19. dπ-Pπ बंध किसमें होता है [2000]
(A) CO32-
(B) NO3–
(C) PO43-
(D) NO2–
20. नाइट्रोजन N2 निर्माण करता है लेकिन फॉस्फोरस P2 से P4 में रूपान्तरित होता है, P2 निर्माण का कारण है। [2001]
(A) फॉस्फोरस परमाणु के मध्य त्रिबंध होता है।
(B) Pπ -Pπ – बंध दुर्बल होता है।
(C) Pπ -Pπ -बंध प्रबल होता है ।
(D) बहुल बंध आसानी से बनता है।
21. कौनसी अभिक्रिया सम्पन्न नहीं होती ? [2002]
22. बोरेक्स बेड़ परीक्षण में कौनसा यौगिक निर्मित होता है। [2002]
(A) आर्थोबोरेट
(B) मैटा बोरेट
(C) द्विक ऑक्साइड
(D) टेरा बोरेट
23. हैबर प्रक्रम में अभिक्रिया के लिये 30 लीटर डाईहाइड्रोजन तथा 30 लीटर डाई नाइट्रोजन लिये गये जिसमें केवल 50% उत्पाद प्राप्त होता है । अन्त के समान परिस्थिति के अन्तर्गत गैसीय मिश्रण का संघटन होगा [2003]
(A) 20 लीटर अमोनिया, 25 लीटर नाइट्रोजन, 15 लीटर हाइड्रोजन
(B) 20 लीटर अमोनिया, 20 लीटर नाइट्रोजन, 15 लीटर हाइड्रोजन
(C) 10 लीटर अमोनिया, 25 लीटर नाइट्रोजन, 15 लीटर हाइड्रोजन
(D) 20 लीटर अमोनिया, 10 लीटर नाइट्रोजन, 30 लीटर हाइड्रोजन
24. एक ठोस यौगिक ‘X’ को गर्म करने पर CO, गैस तथा अवशेष प्राप्त होता है। अवशेष को जल के साथ मिलाने पर ‘Y’, निर्मित होता है । जल में ‘Y’ को CO) के अधिक्य में से गुजारने पर साफ विलयन ‘Z’ प्राप्त होता है। ‘Z’, को उबालने पर यौगिक ‘X’ पुनः निर्मित होता है। यौगिक ‘X’ है [2004]
(A) Na2CO3
(B) K2CO3
(C) Ca(HCO3)2
(D) CaCO3
25. क्षारीय मध्यम में KI के एक मोल द्वारा अपचयित KMnO4 मे मोलो की संख्या है [2005]
(A) \(\frac { 1 }{ 5 }\)
(B) 1
(C) 5
(D) 2
26. Al2O3 को शुष्क AICl3 में परिवर्तित किया जा सकता है …………. गर्म करके [2006]
27. निम्न के लिये नाभिक स्नेहता का बढ़ता हुआ क्रम है।
I–,CI–, Br– [2006]
(A) I– < Br–<CI–
(B) CI– < Br–<l–
(C) I– < CI– < Br–
(D) Br–< CI– < l–
28. सिलिकेट्स की श्रृंखला संरचना में कौनसा ऋणायन होता है? [2006]
29. निम्नलिखित व्यवस्थापन में कौन उसके सामने लिखी प्रवृत्ति के अनुसार नहीं है ? [2008]
(A) F2 > Cl2> Br2> I2 विद्युतऋणता
(B) F2 >Cl2 > Br2 > I2 उपचयनी शक्ति
(C) F2 >Cl2 > Br2 >I2 इलेक्ट्रॉन ग्रहण एन्थैल्पी
(D) F2> Cl2 > Br2 >I2 आबन्ध वियोजन ऊर्जा
30. कौनसे तत्व को सिलिकोन के साथ मिलाने पर p-प्रकार का अर्द्धचालक निर्मित होता है? [2008]
(A) बोरोन
(B) जर्मेनियम
(C) आर्सेनिक
(D) सेलेनियम
31. निम्न संकूलों में से कौन सा उच्चतम अनुचुम्बकीय व्यवहार प्रदर्शित करता है ? [2008]
32. +1 ऑक्सीकरण अवस्था के स्थायित्व के बढ़ने का क्रम है : [2009]
(A) Ga < In < Al < Tl
(B) Al< Ga <In < Tl
(C) TI< In < Ga< Al
(D) In < Tl<Ga <Al
33. निम्न में से कौनसा यौगिक परॉक्साइड है ? [2010]
(A) KO2
(B) BaO2
(C) MnO2
(D) NO2
34. BF3, BCl3 एवं BBr; को लुईस अम्ल की भाँति व्यवहार करने की प्रवृति का घटता हुआ क्रम है :[2010]
(A) BCI> BF> BBr3
(B) BBr3> BCl3> BF3
(C) BBr3> BF3> BCl3
(D) BF3 > BCl3> BBr3
35. सिलीकेट की उस संरचना के प्रकार का नाम बताइये जिसमें [SiO,’ का एक ऑक्सीजन परमाणु साझेदारी करता है। [2011]
(A) थ्री डाइमेन्सनल
(B) लीनियर चेन सिलीकेट
(C) शीट सिलिकेट
(D) पायरोसिलीकेट
36. निम्न में कौन सा ऑक्साइड उभयधर्मी है ? [2011]
(A) C02
(B) SnO2
(C)CaO
(D) SiO2
37. निम्न अभिक्रियाओं में से किससे सल्फर ट्राइऑक्साइड प्राप्त किया जा सकता है : [2012]
38. फॉस्फोरस के ऑक्सो अम्लों के लिए निम्न में से कौनसा कथन उपयुक्त नही है ? [2012]
(A) सभी ऑक्सीअम्लों में चतुष्फलकीय चार उपसहसंयोजित फॉस्फोरस होते है ।
(B) सभी ऑक्सीअम्लों में कम से कम एक P = 0 इकाईयाँ और एक P-OH समूह होता है।
(C) ट्रिपल सुपरफॉस्फेट के व्यापारिक निर्माण में आर्थोफॉस्फोरस अम्ल का अपयोग किया जाता है।
(D) हाईपोफॉस्फोरस अम्ल एक द्विप्रोटिक अम्ल है।
39. निम्नलिखित व्यवस्थाओं में जो दिया गया क्रम है वह किसमें उनके सामने लिखित गुणधर्म के अनुसार नही है ? [2012]
40. निम्न में से किसकी ग्रेफाइट के समान संरचना है ? [2013]
(A) BN
(B) B
(C) B4C
(D) B2H6
41. सिलिकेट की मूल संरचनात्मक इकाई है [2013]
(A) Si0–
(B) SiO44-
(C) SiO32-
(D) SiO42-
42. अधिक अणुभार वाले सिलिकोन बहुलक के लिये निम्न में से कौनसा एकलक मोनोमर) नहीं है ? [2013]
(A) MeSiCl3
(B) Me2SiCl2
(C) Me3SiCl
(D) PhSiCl3
43. निम्नलिखित में से कौनसी स्पीशीज में σ और π-आबंधों की संख्या समान है ? [2015]
(A) HCO3–
(B) XeO4
(C) (CN)2
(D) CH3(CN)2
44. नाइट्रोजन डाईऑक्साइड’ एवं सल्फर डाईऑक्साइड के कुछ गुण सामान्य हैं। निम्न में से कौनसा गुण एक यौगिक दर्शाता है जबकि अन्य का नहीं ? [2015]
(A) ‘अम्ल वर्षा देता है।
(B) अपचायक है।
(C) जल में विलेय है।
(D) खाद्य परिरक्षक के रूप में उपयोग किया जाता है।
45. H3PO2 के प्रबल अपचायक गुण का कारक है : [2015]
(A) फॉस्फोरस की उच्च ऑक्सीकरण अवस्था ।
(B) दो – OH समुहों एंव एक PAH आबंध की उपस्थिति
(C) एक – OH समूह एंव दो PAH आबंधो की उपस्थिति
(D) फॉस्फोरस की उच्च इलेक्टन ग्राही ऐन्थैल्पी
46. नीचे दिये कथनों में से कौनसा गलत है ? [2015]
(A) ONF समइलेक्ट्रॉनी है O2N– के साथ
(B) OF2 फ्लोरीन का आक्साइड है।
(C) Cl2O7 परक्लोरीक अम्ल का एनडाइड्राइड है।
(D) O3 अणु मुड़ा (bent) हुआ है।
47. कॉपर को सान्द्र HNO3 के साथ गर्म करने पर बनता है [2016]
48. स्तम्भ I में दिये गये यौगिकों को उनके संकरण एंव आकार जो स्तम्भ II में दिये गये है, को मिलाये तथा सही विकल्प को चिन्हित कीजिए . [2016]
49. स्तम्भ -I को स्तम्भ – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कोड़ के आधार पर सही विकल्प चुनिए [2016]
50. बोरिक अम्ल एक अम्ल है, क्योंकि इसके अणु [2016]
(A) में प्रतिस्थाप्य H+ आयन है।
(B) प्रोट्रॉन देते है।
(C) जल से OH– ग्रहण करके प्रोट्रॉन देते है।
(D) जल के अणु के प्रोट्रॉन के साथ सम्मिलित होते है।
51. निम्न में से कौनसा फ्लुओरो यौगिक सर्वाधिक रूप से लुईस क्षार की तरह व्यवहार करता है ? [2016]
(A) BF3
(B) PF3
(C) CF4
(D) SiF4
52. गर्म सांद्र सल्फ्युरिक अम्ल एक मध्यम प्रबल ऑक्सीकारक है। निम्न में से कौनसी अभिक्रिया ऑक्सीकरण व्यवहार नहीं दर्शाती है ? [2016]
53. निम्न में से कौन से आयन युग्म में दोनों स्पीशीज में S-S आबंध हैं? [2017]
54. स्तम्मा के अन्तरहैलोजन यौगिकों को इनके स्तम्भ-II में ज्यामिती से मिलान का सही संकेत है। [2017]
ANSWERS
SOLUTIONS
1. द्रवीकृत हाइड्रोजन (H2O) ईधन के रूप में उपयोग होती है जो विघटित होकर ऑक्सीजन देता है ।
2. सूर्य की पराबैगनी किरणों से ओजोन परत सुरक्षा करती है।
3. NO तथा CFC के वातावरण में उपस्थिति के कारण ही हरित गृह प्रभाव होता है ।
4.
5. बर्फ में प्रत्येक ऑक्सीजन परमाणु चतुष्कोणीय रूप में चार हाइड्रोजन परमाणु से घिरा रहता है जिसमें दो सहसंयोजक बन्ध तथा दो हाइड्रोजन बन्ध होते है। इसके बाद बर्फ की जो खुला पिंजरा संरचना बनती है। इसमें कई खाली स्थान (रिक्त स्थिान ) होते है ।
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12. ओजोन एक प्रबल ऑक्सीकारक है जो रासायनिक अभिक्रिया में तुरंत ही ऑक्सीजन (O2) देता है ।
O3 → O2 + [O]
13. अम्लीय माध्यम में H2O2 के ऑक्सीकरण से ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है ।
14. FeCr3O4 सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3) के साथ क्रिया करके सोडियम क्रोमेट (Na2CrO4) का निर्माण करता है ।
15. H3PO2 में फॉस्फोरस परमाणु हाइड्रोजन परमाणु से सीधे ही बंधित होता है ।
16.
17.
18. F का आकार Cl से कम होता है क्योकि Cl-CI की। बंध ऊर्जा F-F की बंन्ध ऊर्जा से ज्यादा होती है।
19.
20. फॉस्फोरस तुरन्त ही P4 अवस्था से P2 अवस्था में । | परिवर्तित हो जाता है । इस प्रकार फॉस्फोरस दुर्बल Pπ Pπ -बंन्ध रखता है।
21.
22.
23.
24.
25. अम्लीय माध्यम में MnO4 – का KMnO4 2- आयन एक इलेक्ट्रोन ग्रहण करके MnO42- आयन में बदल जाता है।
26.
27. I– > Br– > CI– बड़े अणुओं का आकार ज्यादा ध्रुवीयकारक होता है। इस तरह से बड़ा नाभिकस्नेही अणु छोटे नाभिकस्नेही अणु से ज्यादा इलेक्ट्रॉन धनत्व प्रदर्शित करता है । जिससे इलेक्ट्रोन प्रबल बंन्धित होते है।
28.
29.
30. बोरोन में p-प्रकार का अर्द्धचालक होता है।
31.
32.
35.
36.
37.
38.
39.
40.
41.
42.
43.
44. NO2 की आविष प्रकृति के कारण यह भोजन संरक्षण में प्रयुक्त की जाती है । जबकी SO2 विष प्रकृति का होता है तीक्ष्ण गंध के कारण यह भोजन संरक्षण में प्रयोग नहीं की जाती है।
45.
46.
47.
48.
49.
झाग प्लवन विधी → सभी सल्फाइड अयस्क झाग प्लवन विधि द्वारा सान्द्रित होते है।
वैद्युत अपघटन अपचयन → क्रायोलाइट कि उपस्थिति में बॉक्साइड का अपचयन हो जता है हॉल हेराल्ट प्रक्रिया के द्वारा।
जोन परिशोधन → अर्द्व चालक (Ge, Si) जोन परिशोधन विधि द्वारा शुद्विकृत होते है।
50. बॉरिक अम्ल इलेक्ट्रॉन न्यून यौगिक है इसलिए बॉरिक अम्ल जल से इलेक्ट्रॉन एकांकी युग्म ग्रहण कर लेता है।
51.
52.
53.
54
We hope the NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers p-ब्लॉक तत्व help you. If you have any query regarding NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers p-ब्लॉक तत्व, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.