NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम

NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम

These Solutions are part of NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers. Here we have given NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम.

1. आयरन का अयस्क नहीं है [1998]
(A) Fe2O3
(B) Fe2O4
(C) FeCO3
(D) Cu2S

2. पिटव लोहे में किसकी अशुद्धि सर्वाधिक होती है : [1998]
(A) मैगनिज
(B) फास्फोरस
(C) ग्रेफाइट
(D) सल्फर

3. धातुओं के क्षेत्र परिशोधन की विधि किस सिद्धान्त पर आधारित है: [2003]
(A) ठोस की अपेक्षा गलित अवस्था में अशुद्धि की अधिक विलेयता
(B) अशुद्ध धातु की अपेक्षा शुद्ध धातु की गतिशीलता अधिक होती है।
(C) शुद्ध धातु की अपेक्षा अशुद्ध धातु का गलनांक उच्च होता है।
(D) अशुद्ध धातु की अपेक्षा ठोस धातु का अक्रिय गुण अधिक होता है।

4. किस धातु युग्म का शुद्धिकरण वैन आर्केल विधि द्वारा किया जाता है? [2011]
(A) Ni और Fe
(B) Ga औरIn
(C) Zr और Ti
(D) Ag और Au

5. निम्नलिखित तत्वों में कौन अशुद्धता के रूप में पिग आयरन में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान होता है ? [2011]
(A) फॉस्फोरस
(B) मैंग्नीज
(C) कार्बन
(D) सिलिकॉन

6. अशुद्ध लोहे के निर्माण में वात्या भट्टी में निम्न अभिक्रियाएँ होती है। धातुमल बनने की अभिक्रिया को पहिचानिए। [2011]
(A) 2C(s) + O2(g) → 2CO (g)
(B) Fe2O3(s) + 3CO (g)→2Fe(ℓ) + 3CO2(g)
(C) CaCO3(S) →CaO(s) + CO2(g)
(D) CaO(s) + SiO2(S)→CaSiO3(s)

7. एलुमिना (Al2O3) से ऐलुमिनियम का निष्कर्षण निम्न में से किस गलित मिश्रण के विद्युत अपघटन द्वारा किया जाता है ? [2012]
(A) Al2O+Na3AlF6+CaF2
(B) Al2O+KF+Na3AlF6
(C) Al2O+HF+NaAlF4
(D) Al2O+CaF2+NaAlF4

8. सल्फाइड अयस्क से कॉपर के निष्कर्षण में अन्त में क्यूप्रस ऑक्साइड का किसके साथ अपचयन कराकर कॉपर धातु को प्राप्त किया जाता है : [2012]
(A) आयरन सल्फाइड (Fes)
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
(C) कॉपर (I) सल्फाइड (CupS)
(D) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)

9. निम्न में से कौनसा लौह का खनिज है?
(A) पायरोलुसाइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) मालाकाइट
(D) कैसीटेराइट

10. सल्फाइडस के भर्जन पर गैस X उपोत्पाद मिलता है। यह रंगहीन, श्वासरोधी व जलती हुई सल्फर की गंध वाली गैस है और अम्ल वर्षा के कारण श्वसन अंग को गहरी क्षति पहुँचाती है। इसका जलीय विलयन अम्लीय होता है, अपचायक जैसा कार्य करता है और इसका अम्ल कभी भी अलग नहीं किया गया है। गैस इसका अम्ल कभी भी अलग नहीं किया गया है। गैस X है  [2013]
(A) H2S
(B) SO2
(C) CO2
(D) SO3

11. सल्फाइड अयस्कों में से कॉपर के निष्कर्षण में धातु को प्राप्त करने के लिये अंततः क्यूप्रस ऑक्साइड का अपचयन किसके साथ होता है [2015]
(A) कॉपर (I) सल्फाइड
(B) सल्फर डाईऑक्साइड
(C) आयरन (II) सल्फाइड
(D) कार्बन मोनोक्साइड

12. सोने एवं चाँदी के निष्कर्षण में CN आयन से निक्षालन होता है। चाँदी को बाद में पुनः प्राप्त इसके द्वारा किया जाता है: [2015 &17]
(A) Zn से विस्थापन
(B) द्रावगलन परिष्करण
(C) आसवन
(D) मंडल परिष्करण

ANSWERS

NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम KEY

SOLUTIONS

1. Cu2S, कॉपर ग्लांस है जो कॉपर का अयस्क है, लोहे का नही ।

2. पिंग आयरन में 2-5% कार्बन (ग्रेफाइट) अशुद्धि के रूप में रहता है।

3. क्षेत्र परिशोधन, धातु की गलनीय तथा ठोस अवस्था में अशुद्धियों की विलेयता में अन्तर पर आधारित है। इस विधि को अति शुद्धता की धातु प्राप्त करने पर प्रयुक्त किया जाता है।

6.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम KEY6

7.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम KEY7

8.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम KEY8

9. fe3O4

10. भर्जन प्रक्रिया परावर्तनी भट्टी में होती है। यह सल्फाईड अयस्क को धातु ऑकसाइड में परिर्वतन करने करने में प्रयुक्त होती है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम KEY10

11. कॉपर को स्वतः अपचयन क्रिया द्वारा निष्कर्षित किया जाता है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम KEY11

12. सिल्वर को निम्न के साथ सायनायड प्रक्रम द्वारा निष्कर्षित किया जाता है।

  1. संकुल निर्माण
  2. धातु का जिंक के साथ प्रतिस्थापन

NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम KEY12

We hope the NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम help you. If you have any query regarding NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.