NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व

NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व

These Solutions are part of NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers. Here we have given NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व.

1. निम्नलिखित में से किसका धनायन तथा ऋणायन अनुपात सबसे कम है? [1993]
(A) NaCl
(B) KCl
(C) MgCl2
(D) CaF2

2. निम्नलिखित में से किसका आकार सबसे बड़ा है ? [1993]
(A) Na
(B) Na+
(C) Be
(D) पता नहीं लगाया जा सकता

3. कौनसा यौगिक सबसे अधिक जालक ऊर्जा दर्शाता है? [1993]
(A) RbF
(B) CsF
(C) NaF
(D) KF

4. सबसे शक्तिशाली ओबंध किसमें है ? [1993]
(A) CsF
(B) NaCl
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपरोक्त कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से कौन सा संलयन मिश्रण (fusion mixture) के नाम से जाना जाता है? [1994]
(A) Na2CO3 + NaHCO3 का मिश्रण
(B) Na2CO3. 10H2O
(C) K2CO3 + Na2CO3 का मिश्रण
(D) NaHCO3

6. निम्नलिखित सभी पदार्थ जल से अभिक्रिया करते है। इनमें से कौन सा युग्म समान गैसें उत्पन्न करता है ? [1994]
(A) K और KO2
(B) Na और Na2O2
(C) Cat और CaH2
(D) Ba और BaO2

7.  निम्नलिखित आक्साइडों में से कौन सा सबसे अधिक क्षारीय है ? [1994]
(A) ZnO
(B) MgO
(C) Al2O3
(D) N2O5

8. निम्नलिखित में से किस धातु का आयन पेशीय संकुचन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ?  [1994]
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व 8

9. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है? [1994]
(A) बैरीलियम की तुलना में स्ट्रॉनसियम जल में आसानी से विघटित हो जाता है।
(B) कैल्शियम कार्बोनेट की तुलना में बेरियम कार्बोनेट अधिक ताप पर द्रवित होता है।
(C) जल में बेरियम हाइड्रॉक्साइड मैग्नीशियमb हाइड्रॉक्साइड से अधिक घुलनशील है।
(D) बैरीलियम हाइड्रॉक्साइड, बेरियम हाइड्रॉक्साइड से अधिक क्षारीय है।

10. सोडियम का निर्माण 40% NaCl तथा 60% CaCl2 के गलित मिश्रण के विद्युत अपघटन के द्वारा होता है, क्योकि [1995]
(A) Ca++, NaCl को अपचयित कर Na प्रदान करता है।
(B) Ca++, NaC] में से Na को विस्थापित कर देता है।
(C) CaCl2 विद्युत धारा के प्रवाह में मदद करता है।
(D) इस मिश्रण का गलनांक NaCl से कम होता है।

11. सही कथन की पहचान करें। [1995]
(A) जिप्सम, प्लास्टर ऑफ पेरिस को गर्म कर के प्राप्त किया जाता है।
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस जिप्सम के द्रवीकरण से प्राप्त किया जाता है।
(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस जिप्सम के आंशिक उपचयन द्वारा प्राप्त किया जाता है।
(D) जिप्सम में कैल्शियम का प्रतिशत प्लास्टर ऑफ पेरिस से कम है।

12. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन NO तथा NO को अवशोषित कर निम्नलिखित में से क्या देता है? [1996]
(A) CO2 + NaNO3
(B) CO2+ NaNO2
(C) NaNO2 + CO
(D) NaNO3 + CO

13. कैल्शियम को कैसे प्राप्त किया जा सकता है [1997]
(A) जल में कैल्शियम क्लोराइड के विलयन का विद्युत अपघटन द्वारा
(B) गलित निर्मल कैल्शियम क्लोराइड का विद्युत अपघटन द्वारा
(C) लाइम स्टोन का भंजन द्वारा
(D) कार्बन के साथ कैल्शियम क्लोराइड के अपचयन द्वारा

14. जल के ऑक्सीजन में ऑक्सीकरण के लिए कौनसा तत्व उत्तरदायी है। [1997]
(A) Fe
(B) Mo
(C) Cu
(D) Mn

15. जल की तुलना में बर्फ का कम घनत्व निम्नलिखित के कारण होता है: [1997]
(A) प्रेरित द्विध्रुव-प्रेरित द्विध्रुव अन्र्तक्रिया
(B) हाइड्रोजन आबंध अन्र्तक्रिया
(C) द्विध्रुव – द्विध्रुव अन्र्तक्रिया
(D) द्विध्रुव व प्रेरित द्विध्रुव अन्र्तक्रिया

16. निम्नलिखित में से कौनसे पदार्थों का युग्म, अभिक्रिया में H, गैस उत्पन्न नहीं करेगा ? [1998]
(A) Fe + H2SO4 (जलीय)
(B) Fe+ भाप
(C) Cu + HCl (जलीय)
(D) Na+C2H5OH :

17. जब H2Oऑक्सीकृत होता है, तो उत्पाद निम्नलिखित है। [1999]
(A) O2-
(B) OH
(C) O2
(D) O2

18. निम्नलिखित किस प्रक्रम में द्रवित सोडियम हाइड्रॉक्साइड को 330°C ताप पर विद्युत अपघटित कर सोडियम का निष्कर्षण किया जाता है? [2000]
(A) कास्टनर प्रक्रम
(B) डाऊन प्रक्रम
(C) सायनाइड प्रक्रम
(D) दोनों (B) तथा (C)

19. एक ठोस यौगिक ‘X’ को गर्म करने पर CO2 तथा अवशेष प्राप्त होता है। अवशेष की जल से अभिक्रिया कराने पर ‘Y’ प्राप्त होता है। Y के जलिय घोल में CO2 प्रवाहित करने पर एक स्वच्छ विलयन ‘Z’ प्राप्त होता है। ‘Z’ को उबालने पर ‘X’ पुनः बन जाता है, तो यौगिक ‘X’ है ? [2004]
(A) Ca(HCO3)2
(B) CaCO3
(C) Na2CO3
(D) K2CO3

20. जलीय विलयन में क्षारीय धातुओं के आयन की गति का सही क्रम : [2006]
(A) Na+ > K+> Rb+>Li+
(B) K+> Rb+> Na+> Li+
(C) RE> K+ > Na+> Li+
(D) Li+> Na+ > K+ > Rb+

21. क्षारीय धातुएं उच्च ताप पर संश्लेषण द्वारा लवण-समान हाइड्राइड बनाती है। इन हाइड्राइडों की तापीय स्थिरता निम्नलिखित में से किस क्रम में घटती है ? [2008]
(A) LiH > NaH > KH > RbH > CsH
(B) CsH > RbH > KH > NaH > LiH
(C) KH > NaH > LiH >CsH > RbH
(D) NaH > LiH > KH > RbH >CsH

22. 10 g हाइड्रोजन तथा 64 g ऑक्सीजन की एक स्टील पात्र में भरकर विस्फोटित किया गया । इस अभिक्रिया में बनने वाले पानी की मात्रा होगी [2009]
(A) 1 mol
(B) 2 mol
(C) 3 mol
(D) 4 mol

23. क्षारीय मृदा धातुओं का कौनसा गुण उनके परमाणु क्रमांक के साथ बढता है : [2010]
(A) जल में इनके हाइड्रोक्साइडों की विलेयता
(B) जल में इनके सल्फेटो की विलेयता
(C) आयनन ऊर्जा
(D) विद्युतऋणता

24. निम्न में से कौनसा, विरंजक चुर्ण में विरंजक क्रिया के लिए, सक्रियकारी घटक के रूप में उपस्थित होता है? [2011]
(A) CaCl2
(B) CaOCl2
(C) Ca(OCl)2
(D) CaO2Cl

25.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व 25

26. निम्न में कौनसा कथन असत्य है?
(A) NaHCO3 गर्म करने पर Na2CO3 देता है।
(B) शुद्ध सोडियम धातु द्रव अमोनिया में घुलने पर नीला विलयन देता है ।
(C) NaOH ग्लास से अभिक्रिया करने पर सोडियम सिलीकेट बनाता है।
(D) एल्युमीनियम NaOH के आधिक्य से अभिक्रिया करके Al(OH)3 बनाता है

27. आयन-विनिमय रेजिनों पर जलयोजित क्षारीय धातुओं के आयनों के अधिशोषण की सरलता का क्रम निम्न में से क्या होगा : [2012]
(A) K+ < Na<Rb+ <Li+
(B) Na+ <Li+ <K+ <Rb+
(C) Li+ <K<Na+ <Rb+
(D) Rb+ <K+ <Na+ <Li+

28. क्षारीय धातुओं के ऑक्साइडों में किस धातु के ऑक्साइड को वायु में गर्म करने पर, सामान्य ऑक्साइड, M2O प्राप्त होता है ? [2012]
(A) Li
(B) Na
(C) Rb
(D) K

29. (a) H2O2 + O3→ H2O+2O2
(b) H2O2 + Ag2O → 2Ag + H2O +O2
ऊपर दी गई अभिक्रियाओं में हाइड्रोजन परॉक्साइड का कार्य है : [2014]
(A) (a) में उपचायक एवं (b) में अपचायक
(B) (a) में अपचायक एवं (b) में उपचायक
(C) (a) एवं (b) में अपचायक
(D) (a) एवं (b) में उपचायक

30. अम्लीय माध्यम में H2O2, Cr2O7-2 को CrO5 जिसमें कि दो (-O-O-) आबंध है में परिवर्तित करता है। CrO5 में Cr की ऑक्सीकरण अवस्था है : [2014]
(A) +5
(B) +3
(C) +6
(D) -10

31. जलीय KMnO4 की अभिक्रिया अम्लीय परिस्थिति में H2O2 से करवाने पर देता है। [2014]
(A) Mn4+ और O2
(B) Mn2+ और O2
(C) Mn2+ और O3
(D) Mn4+ और MnO2

32. “धातुएँ सामान्यतः उनके अयस्क में नाइट्रेट के रूप में । नहीं पायी जाती है। “. ऊपर दिये गये प्रेक्षण के लिये निम्नलिखित दो । कारकों (a और b) में से कौनसा सही है ? [2015]
(a) धातुओं के नाइट्रेट अति अस्थायी हैं।
(b) धातुओं के नाइट्रेट जल में अति विलेय हैं।
(A) a और b सही है।
(B) a और b गलत है।
(C) a गलत हैं लेकिन b सही है।
(D) a सही है लेकिन b गलत है।

33. क्षारीय मृदा धातुओं के सल्फेटों का जल में विलेयता का घटता हुआ क्रम है: [2015]
(A) Mg>Ca> Sr> Ba
(B) Ca> Sr> Ba> Mg
(C) Sr>Ca> Mg> Ba
(D) Ba> Mg> Sr? Ca

34. निम्न में से किसको गर्म करने पर CO2 सर्वाधिक आसानी से उत्सर्जित होगी? [2015]
(A) MgCO3
(B)CaCO3
(C) K2CO3
(D) Na2CO3

35. कोहरा निम्न का कोलाइडी विलयन है : [2016]
(A) द्रव में गैस
(B) गैस में ठोस
(C) गैस में गैस
(D) गैस में द्रव

36. निम्नलिखित में से कौनसा कथन हाइड्रोजन के लिए असत्य है? [2016]
(A) हाइड्रोजन आयनिक लवणों में धनायन की तरह व्यवहार नहीं करता है।
(B) हाइड्रोनियम आयन, H3O+ का अस्तित्व विलयन में मुक्त रूप में होता है ।
(C) डाइहाइड्रोजन अपचायक के रूप में कार्य नहीं करता है।
(D) हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक है जिसमें ट्राइटियम प्रचुरता में है।

37. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ? [2016]
(A) रक्त के थक्के बनने में Ca2+ आयन मुख्य होता है।
(B) हृदय की नियमित धड़कन को बनाये रखने में  Ca2+ आयन मुख्य नहीं होता है।
(C) पौधों के हरे भाग के लिए Mg2+ आयन मुख्य होते है।
(D) Mg2+ आयन, ATP के साथ संकुल बनाते है।

38. बेरिलियम के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौनसा गलत है ? [2016]
(A) इसको नाइट्रिक अम्ल द्वारा निष्क्रिय बना दिया जाता है।
(B) यह Be2C बनाता है।
(C) इसके लवण दुलर्भता से जल अपघटित होते है।
(D) इसका हाइड्राइड इलेक्ट्रॉन न्यून एवं बहुलक है।

ANSWERS

NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY

SOLUTIONS

1. K+ > Ca+ > Mg2+ का परमाणु आकार है व । Cl>F. अतः Mg2+/Cl अनुपात न्युनतम है।

2. एक धनायन सदैव सम्बन्धित परमाणु से छोटा होता है। जबकि ऋणायन सदैव बड़ा होता है।

3. समान ऋणायन के साथ धनायन का आकार छोटा व जालक ऊर्जा अधिक होती है उदाहरण : NaF

4. फॉयान नियम के अनुसार धनायन के आकार वृद्धि तथा ऋणायन में आकार में कमी के साथ आयनिक गुण बढ़ते है। अतः CsF में आयनिक गुण NaCl से अधिक होते है। अतः CsF, NaCl से प्रबल होता है।

5. K2CO3 तथा Na2CO3 का मिश्रण गलनीय मिश्रण कहलाता है।

6. Ca तथा CaH2 दोनों H20 से क्रिया करके H2 गैस देते है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY6
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY6A

7. MgO.N2O5 प्रबल अम्लीय है, ZnO तथा Al2O3 उभयधर्मी है। अतः MgO प्रबल क्षारीय है।

8. Ca2+ आयन

9. बेरेलियम हाइड्रोक्साइड यद्यपि यह उभयधर्मी है, फिर भी बेरियम हाइड्रोक्साइड से कम क्षारीय है।

10. सोडियम को इसके क्लोराइड के वैद्युत अपघटनी अपचयन द्वारा प्राप्त किया जाता है। सोडियम क्लोराइड का गलनांक इतना अधिक होता है कि इसका गलनांक कम करने हेतु केल्शियम क्लोराइड मिलाया जाता है।

11. जिप्सम CaSO42H2O है तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस (CaSO4).1/2AH2O है। अतः जिप्सम में कैल्श्यिम प्लास्टर ऑफ पेरिस की अपेक्षा कम होता है।

12. Na2CO3+ NO + NO→  2NaNO2 + CO2

13. कैल्शियम को गलनीय निर्जल कैलिशयम क्लोराइड के विद्युत अपघटन से प्राप्त किया जाता है क्योंकि CaCl2 के जलीय विलयन के वैद्युत अपघटन पर निर्मित कैल्शियम जल के साथ क्रिया कर लेता है।

14.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY14

15. बर्फ में प्रत्येक ऑक्सीजन चतुष्फलकीय रूप से चार । हाइड्रोजन परमाणुओं द्वारा बन्धित होती है। दो सहसंयोजक बन्ध द्वारा तथा दो हाइड्रोजन बन्ध द्वारा।। बर्फ की संरचना, रिक्त ईकाइयों के साथ खुले पिंजर के समान होती है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY15

16.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY16

17. H2O2 ऑक्सीकरण पर (O2) देता है।
H2O→ 2H+ + O2+2e

18. सोडियम धातु (Na) के उत्पादन के कॉस्टनर प्रक्रम में सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) को 330°C पर विद्युत अपघटित किया जाता है।

19.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY19

20.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY20
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY20A

21. वर्ग में नीचे जाने पर हाइड्रोइडो का तापीय स्थायित्व घटता है। क्योंकि आकारो में अन्तर बढ़ता है।

22.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY22

24. Ca(OCl)2 सक्रिय घटक है जो विरंजक क्रिया के । लिए उत्तरदायी है। विरंजक चुर्ण सूत्र Ca(OCl)2.CaCl2.Ca(OH)2.2H2O

25. प्लास्टर ऑफ पेरिस =CaSO4.1/2 H2O
एप्समाइट = MgSO4.7H2O
कीसेराइट = MgSO4.H2O
जिप्सम = CasO4.2H2O

26.
एलुमिनियम, NaOH के अधिक्य में घुलकर हाइड्रोजन देकर मेटाएलमिनेट बनाता है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY26

28.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY28

29. हाइड्रोजन परॉक्साइड सामान्यतया ऑक्सीकारक की तरह कार्य करता है परन्तु KMnO4, Kr2Cr2O7 हेलोजन, ओजोन, टॉलन अभिकारकों, जैसे ऑक्सीकारको की उपस्थिति में यह अपचायक की तरह कार्य करता है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY29

30.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY30

31.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY31

32. सभी नाइट्रेट जल में उच्च घुलनशील होते है। अतः उनके खनिज भुपर्पटी पर नहीं हो सकते है।

33. II A सलफेटो की विलेयता वर्ग में नीचे जाने पर घटती है क्योंकि जालक ऊर्जा धीरे-धीरे घटती है। जब जलयोजन ऊर्जा तीव्रता से घटती है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY33

34.
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY34

35. कोहरा (गैस में द्रव)

36. हाइड्रोजन, आयनिक लवण में (H) हाइड्राईड के रूप में रहता है। हाइड्रोजन की अति पायी जाने वाली मात्रा प्रोटियम है। डाईहाइड्रोजन, कुछ धातु आयनों को, धातु के जलीय विलयन व ऑक्साइडों (आयरन से कम सक्रिय) में सम्बन्धित धातु में अपचयन कर देता है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY36

37. रूधिर कैल्शियम हृदय की गति व संतुलन की नियमितता में महत्वपुर्ण कार्य करता है क्योंकि यह, पेसमेकर से हृदय तक धारा निर्माण व स्थानान्तरण में सम्मिलित होता है। कम रूधिर केलिशयम Ventricular Tachycardia का खतरा बढ़ा देता है।

38. बेरेलियम लवण जल-अपघटित होता है।
NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व KEY38

We hope the NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व help you. If you have any query regarding NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers हाइड्रोजन तथा s-ब्लॉक तत्व, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.