NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers पृष्ठीय रसायन
These Solutions are part of NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers. Here we have given NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers पृष्ठीय रसायन.
1. हार्डी-शुल्जे नियम (Hardy Schultz law) कोलॉइडों के स्कंदन पर अपघट्य के प्रभाव की व्याख्या करता है। इस नियम के अनुसार धनायन के स्कंदन की शक्ति का क्रम है : [1999]
2. कोलाइडो के विखण्डन के लिए सामान्यतः प्रयुक्त की जाने वाली विधि है? [2000]
(A) अपोहन
(B) संघनन
(C) एनीमल मेम्ब्रेन का शुद्धिकरण
(D) वैद्युत अपघट्य जोड़ने पर
3. किसी ठोस के पृष्ट पर गैस के अधिशोषण के लिए क्या सही नहीं है? [2001]
(A) ताप बढ़ने पर अधिशोषण लगातार बढ़ता है।
(B) ऐन्थाल्पी एवं एन्ट्रापी में परिवर्तन ऋणात्मक होता है ।
(C) कुछ विशिष्ट पदार्थ का अधिशोषण अधिक होता है।
(D) अधिशोषण अनुत्क्रमणीय है।
4. मिसेल में ध्रुव तथा अध्रुव भाग का स्थान निम्नलिखित [2002]
(A) ध्रुव बाह्य सतह पर तथा अधुव अन्दरूनी सतह पर होता है।
(B) ध्रुव अन्दरूनी सतह पर तथा अध्रुव बाह्य सतह पर होती है।
(C) पूरी सतह में बँटा हुआ होता है।
(D) केवल सतह में उपस्थित होता है।
5. उत्प्रेरकता के अधिशोषण सिद्धान्त के अनुसार, अभिक्रिया की गति में वृद्धि होती है, क्योंकि [2003]
(A) अधिशोषण अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा को कम कर देता है।
(B) शक्तिशाली अधिशोषण के कारण अभिकर्मक अणुओं की सान्द्रता सक्रिय केन्द्रों पर अधिक हो जाती है।
(C) अधिशोषण प्रक्रम में अणुओं की सक्रियण ऊर्जा अधिक हो जाती है।
(D) अधिशोषण उष्मा उत्पन्न करता है जो अभिक्रिया की गति को बढ़ा देता है।
6. निम्नलिखित में से कौन सा निश्चत सान्द्रता के उपर धनात्मक मिसेल बनाता है ? [2004]
(A) यूरिया
(B) सिटाइलट्राइमिथाइल अमोनियम ब्रोमाइड
(C) सोडियम डोडिसाइल सल्फेट
(D) साडियम एसीटेट
7. जियोलाइट (zeolites) के संर्दभ में गलत कथन है : [2004]
(A) जियोलाइट त्रिविमिय जाल के एलुमिनोसिलिकेट होते है।
(B) जियोलाइट में SiO4-1 की कुछ इकाईयॉ AlO45- तथा AlO49- आयनों द्वारा प्रतिस्थापित होती है।
(C) ये धनायनिक विनिमयक के रूप में प्रयुक्त होते है।
(D) ये खुली सरंचना होती है जिसमें छोटे अणु प्रवेश के लिए योग्य होते है।
8. कौनसे द्रव का पृष्ठ तनाव अधिकतम होता है? [2005]
(A) CH3OH
(B) C36H6
(C) H2O
(D) C2H5OH
9. परासरण के दौरान अर्ध पारगम्य झिल्ली में से जल का प्रवाह होता है। [2006]
(A) असमान प्रवाह दर के साथ अर्ध पारगम्य झिल्ली के दोनों तरफ
(B) केवल कम सान्द्रण के विलयन से
(C) केवल उच्च सान्द्रण के विलयन से
(D) समान प्रवाह दर के साथ अर्घ पारगम्य झिल्ली के दोनों तरफ
10. ठोस पर एक गैस के अधिशोषण के लिए log x/m तथा log p के मध्य ग्राफ में सीधी रेखा प्राप्त होती है। जिसकी प्रवणता है; [2006]
11. लैंगम्यूर अधिशोषण समतापी वक्र को निम्नलिखित अनुमान द्वारा निकाला गया [2007]
(A) अधिशोष्य कई परतों में होता है।
(B) सभी अधिशोषण स्थलों की कणों को अधिशोषित करने की क्षमता समान होती है।
(C) अधिषोषण की ऊष्मा आच्छादन पर निर्भर करती है।
(D) अधिशोषित अणु एक दूसरे के साथ अभिक्रिया करते है।
12. यदि x अधिशोष्य की मात्रा है तथा m अधिशोषक की मात्रा है तो अधिशोषण से सम्बन्धित निम्न में से कौनसा सम्बंध सही नही है ? [2011]
13. फ्रेंडलिच अधिशोषण समतापी में 1/n का मान होगा। [2012]
(A) भौतिक अधिशोषण के सम्बन्ध में 1
(B) रासायनिक अधिशोषण के सम्बन्ध में 1
(C) सभी मामलों में 0 तथा 1 के बीच
(D) सभी मामलों में 2 तथा 4 के बीच
14. द्रव स्नेही कोलाइडल सॉल की परिरक्षण सामर्थ्य को निम्न में से जिसके रूप में व्यक्त किया जाता है वह [2012]
(A) क्रान्तिकं मिसेल सान्द्रता
(B) ऑक्सीकरण संख्या
(C) स्कन्दन मान
(D) गोल्ड संख्या
15. कोलॉइडों का कौनसा गुण कोलॉइड कणों के आवेश पर निर्भर नहीं करता है ? [2014]
(A) स्कन्दन।
(B) वैद्युत कण संचलन
(C) वैद्युत परासरण
(D) टिण्डल प्रभाव
16. निम्न में से कौनसा कथन गैस के स्वतः प्रवर्तित अधिशोषण के लिये सही है ? [2014]
(A) ΔS ऋणात्मक है, इसलिए ΔH उच्चतम धनात्मक होना चाहिए।
(B) ΔS ऋणात्मक है, इसलिए ΔH उच्चतम ऋणात्म होना चाहिए।
(C) ΔS धनात्मक है, इसलिए ΔH ऋणात्मक होना चाहिए।
(D) ΔS धनात्मक है, इसलिए ΔH भी उच्चतम धनात्मक होना चाहिए।
17. कोलॉइडी विलयन का कौनसा गुण कोलॉइडी कणों पर आवेश से स्वतंत्र है। [2015]
(A) स्कंदन
(B) वैद्युत कण संचलन
(C) वैद्युत-परासरण
(D) टिन्डल प्रभाव
18. निम्नलिखित लक्षणों में से कौन सा अधिशोषण से सम्बन्धित है ? [2016]
(A) ΔG ,ΔH एवं ΔS सभी ऋणात्मक होते है।
(B) ΔG एवं ΔH ऋणात्मक लेकिन ΔS धनात्मक होता है।
(C) ΔG तथा ΔS ऋणात्मक लेकिन ΔH धनात्मक होता है।
(D) ΔG ऋणात्मक लेकिन ΔH एवं ΔS धनात्मक होते है ।
19. टंगस्टन पर फॉस्फीन [PH3] का न्यून दाब पर अपघटन एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया है, क्योंकि [2016]
(A) वेग, पृष्ठ के घेराव के समानुपाती है।
(B) वेग, पृष्ठ के घेराव के व्युत्क्रमानुपाती है।
(C) वेग, पृष्ठ के घेराव से स्वतंत्र है।
(D) अपघटन का वेग बहुत धीमा है।
20. As2S3 के स्कंदन में प्रयुक्त विद्युत अपघट्यों के स्कंदन मान मिली मोल प्रति लीटर में नीचे दिए गए है :
21. बुझे चूने का पानी में निलम्बन कहलाता है। [2016]
(A) चूने का पानी
(B) अनबुझा चूना
(C) दुधिया चूना
(D) बुझे चुने का जलीय विलयन
ANSWERS
SOLUTIONS
1. आवेश अधिक होने पर स्कंदन क्षमता अधिक होती है। एक आयन, एक वैद्युत अपघट्य द्वारा निर्मित होता है। तथा सॉल के कण दो विपरीत आवेश वाहक होता है। तथा सॉल के स्कंदन के लिए उत्तरदीय होते है तथा यह प्रभावी आयन कहलाते है। अधिक आवेश होने पर इसकी स्कंदन क्षमता अधिक होती है। स्कंदन क्षमता
Al+3> Ba+2> Na+ है।
2. वैद्युत अपघटन कोलाइड को स्कंदित करता है।
3. ठोस पर गैस का अधिशोषण, ताप से वृद्धि होने पर घटता है।
4.
5.
6. CMC से ऊपर सेट्रिल ट्राई मैथिल अमोनियम ब्रोमाइड मिसैल का निर्माण करता है।
7. जियोलाइट्स, 3D एल्युमिनोसिल्ककेट्स होते है जो धनायनिक विनिमयक रूप से कार्य करते है तथा खुली सरचंना रखते है।
9. परासरण के दौरान अर्द्धपारगम्य झिल्ली से जल का प्रवाह निम्न सांद्रण विलायक से होता है। इसका कारण है कि दोनों तरफ का सांद्रण साम्य पर समान होना चाहिए।
10.
11. लैंग्मूर अधिशोषण के अनुसार अन्य सभी विकल्प समान नहीं होते है। यह माना जाता है कि कण की योग्यता निश्चित क्षेत्र पर अधिशोषित से स्वतंत्र होती है तथा पड़ोसीयो को ग्रहण करती है।
12. x/m = Px T गलत संबंध है।
15. टिण्डल प्रभाव कोराइडी कणों के आवेश पर निर्भर नहीं करता है।
16.
17. टिण्डल प्रभाव
18. अधिशोषण में
ΔS = – ve
ΔH = – ve
ΔG = – ve
19. विषमांगी उत्प्रेरक की उपस्थिति में गैस के वियोजन के लिए,
निम्न दाब पर PA→ 0; θA अधिक छोटा होता है तथा
PA (गैस के दाब) के समानुपाती होता है।
∴ अभिक्रिया प्रथम कोटि दर नियम है।
दर = k2kAPA
∴ दरे, θA पर निर्भर करती है अतः पृष्ठ क्षेत्र आच्छादित होता है
20.
21. बुझे हुये चूने CaO में जले मिलाने पर कैल्सियम हाइड्रोक्साइड निर्मित होता है। यह श्वेत अक्रिस्टलीय पाउडर होता है। यह जल में अल्प विलेय होता है। जलीय विलयन चूने का पानी कहलाता है तथा जल में बुझे चूने का निलम्बन मिल्क ऑफ लाइम कहलाता है।
We hope the NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers पृष्ठीय रसायन help you. If you have any query regarding NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers पृष्ठीय रसायन, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.