NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers रासायनिक ऊष्मागतिकी
These Solutions are part of NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers. Here we have given NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers रासायनिक ऊष्मागतिकी.
1. निकाय का बाह्य गुण है। [1993]
(A) ताप
(B) अपवर्तनांक
(C) आयतन
(D) श्यानता
2. ऊष्मागतिकी निकाय का अवस्था फलन नहीं है। [1993]
(A) आंतरिक ऊर्जा (E)
(B) मुक्त ऊर्जा (G)
(C) कार्य (W)
(D) एन्थैल्पी (H)
3. एक स्वचालित में होने वाली निम्न अभिक्रिया में
2C8H18(g) +2SO2(g) → 16CO2 + 18H2O(ℓ)
∆H, ∆S तथा ∆G का चिन्ह हैं। [1994]
(A) +,-, +
(B) +, +, –
(C) – ,+, +
(D) -, +, –
4. अभिक्रिया के स्वतः सम्पन्न होने के लिये [1995]
(A) ∆S ऋणात्मक होना चाहिये
(B) (∆H – T∆S) ऋणात्मक होना चाहिये
(C) (∆H + T∆S) ऋणात्मक होना चाहिये
(D) ∆H ऋणात्मक होना चाहिय
5. एक धातु के एक किनारे को गर्म करने पर उसका दूसरा किनारा भी गर्म हो जाता है। ऐसा होता है। [1995]
(A) धातु के प्रतिरोध के कारण
(B) परमाणुओं की ऊर्जा में कम परिवर्तन के कारण
(C) ऊर्जायुक्त इलेक्ट्रॉनों के दूसरे किनारे तक गति के कारण
(D) धातु में परमाणुओं की गति के कारण
6. एक अभिक्रिया की मुक्त ऊर्जा तथा साम्यावस्था स्थिरांक के बीच सही संबंध है : [1996]
7. सही संबन्ध है। [1996]
(A) ∆U = ∆Q- W
(B) ∆W = ∆U+ ∆Q
(C) ∆U = ∆W – ∆Q
(D) इनमें से कोई नहीं
8. निम्न ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में पद I तथा पद II अनुकूलित होते है: [1997]
9. एक चक्रीय प्रक्रम के लिए, निम्नलिखित में कौन – सा सत्य है [1998]
(A) W = 0
(B) ∆E = 0
(C) ∆H = 0
(D) ∆E ≠ 0
10. ऐन्ट्रॉपी से संबधित सही कथन की पहचान करेः [1998]
(A) परम शून्य ताप पर एक पूर्ण रवेदार पदार्थ की ऐन्ट्रॉपी शून्य होती है।
(B) परम ताप पर एक पूर्ण रवेदार पदार्थ की ऐन्ट्रापी +ve होती है।
(C) परम ताप पर सभी रवेदार ठोसो की ऐन्ट्रॉपी शून्य ली जाती है।
(D) 0° C ताप पर एक पूर्ण रवेदार ठोस की ऐन्ट्रॉपी शून्य होती है।
11. किसी अभिक्रिया में अभिक्रिर्मक तथा उत्पाद सभी तरल है। निम्नलिखित में कौनसा समीकरणा सबसे उपयुक्त है : [1999]
(A) ∆H = ∆W
(B) ∆H > ∆E
(C)∆H = ∆E
(D) इनमें से कोई नहीं
12. एक आदर्श गैस के रूद्धोष्म प्रसार में: [1999]
(A) ताप में वृद्धि होती है।
(B) ∆E ताप में कमी होती है।
(C) ∆E ताप में वृद्धि होती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
13. निम्न अभिक्रिया के लिये सही विकल्प है। [2000]
C2H5OH(ℓ) + 3O2(ℓ) → 2CO2(ℓ) + 3H2O(ℓ)
(A) ∆H = ∆E – RT
(B) ∆H = ∆E + RT
(C) ∆H = ∆E+ 2RT
(D) ∆H = ∆E – 2RT
14. 27°C ताप पर एक यौगिक के गलन की गुप्त उष्मा 2930 J/mol है। एन्ट्रॉपी में परिवर्तन होता है। [2000]
(A) 9.07 J mol-1K-1
(B) 0.977J mol-1K-1
(C) 10.77J mol-1K-1
(D) 9.77 J mol-1K-1
15.
16.
17. जब एक मोल गैस को स्थिर आयतन पर गर्म किया जाता है तो तापमान 298 से 308 K तक बढ़ता है। यदि गैस को दी जाने वाली उष्मा 500 J है। तो कौनसा कथन सत्य है। [2001]
(A) q= W = 500 J, ∆U = 0
(B) q=∆U = 500 J, W = 0
(C) q ≠ W = 500 J, ∆U = 0
(D) ∆U = 0, q= W = – 500J
18. बंद कुचालक पात्र में , द्रव को पैडल के साथ हिलाने पर । ताप में वृद्धि होती है। निम्न में से कौनसा विकल्प सही है। [2002]
(∆) ∆E = W ≠ 0, q= 0
(B) ∆E = W = q≠ 0
(C) ∆E = 0, W = q≠ 0
(D) W = 0, ∆E = q ≠ 0
19.
20.
21.
22.
23.
24. 298 K ताप पर अमोनिया के उपचयन का मानक एन्थैल्पी तथा मानक एन्ट्रॉपी परिवर्तन क्रमशः- 382.64 KJ mol-1 तथा – 145.6 kJ mol-1 है। समान अभिक्रिया के लिए 298 K पर मानक गिब्स ऊर्जा परिवर्तन है। [2004]
(A) – 439.3 kJ mol-1
(B) -523.2 kJ mol-1
(C) – 221.1 kJ mol-1
(D) – 339.3 kJ mol-1
25. यदि H-H, Br-Br तथा H-Br की बंध ऊर्जाये क्रमशः 433, 192 तथा 364 KJ mol-1 है तो निम्न अभिक्रिया के लिये ∆H° होगा । [2004]
H2(g) + Br2(g) → 2HBr(g)
(A) + 261 kJ
(B) – 103 kJ
(C) – 261 kJ
(D) + 103 kJ
26. अभिक्रिया Br2(l) + Cl2(g) → 2BrCl(g) के लिये एन्थैल्पी तथा एन्ट्रोपी परिवर्तन क्रमशः 30 kJ mol-1 तथा 105 JK-1 mol-1 है। किस ताप पर अभिक्रिया साम्य में होगी [2006]
(A) 450 K
(B) 300 K
(C) 285.7 K
(D) 273 K
27. स्थिर ताप व दाब पर एक निकाय की गिब्स ऊर्जा परिवर्तन के लिए सही कथन की पहचान करें [2006]
28. मान लें कि प्रत्येक अभिक्रिया एक खुले बर्तन में हो रही है, तो. किस अभिक्रिया के लिए ∆H = ∆E होगा ? [2006]
29. ईधन सेल की दक्षता, निम्न द्वारा दी जाती है। [2007]
30.
31. रूद्धोष्म स्थिति में एक आदर्श गैस के मुक्त प्रसार के लिए निम्न में से कौन सा विकल्प सही है। [2011]
(A) q= 0, ∆T < 0, w ≠ 0
(B) q= 10, ∆T ≠ 0, w= 0
(C) q≠ 0, ∆T = 0, w = 0
(D) q= 0, ∆T = 0, w = 0
32. 500°C पर Al2O3 के विघटन के लिये गिब्स ऊर्जा निम्नलिखित होती है।
33. एक गैस का अच्छे रोधी पात्र में 2.5 atm स्थिर बाह्य दाब के विरूद्ध प्रारम्भिक आयतन 2.50 L से अन्तिम आयतन 4.50 L तक प्रसार किया जाता है। गैस की आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन ∆U, जूल में होगा [2017]
(∆) +505 J
(B) 1136.25J
(C) -500J
(D) – 505J
ANSWERS
SOLUTIONS
1. अपवर्तन गुंणाक (अपवर्तनांक) एक विस्तीर्ण गुणधर्म है।
2. कार्य, उष्मागतिक तंत्र का अवस्था फलन नहीं है।
3. दी गयी दहन अभिक्रिया स्वचालित में ∆H ऋणात्मक होता है। यह एक स्वतः अभिक्रिया है। अतः ∆G ऋणात्मक है। तथा उत्पादो के मोलो की संख्या में वृद्धि के कारण ऐन्ट्रॉपी परिवर्तन धनात्मक होता है।
4. स्वतः अभिक्रिया के लिए मुक्त ऊर्जा परिवर्तन ऋणात्मक होगा, अर्थात ∆G = ∆H – T∆S = ऋणात्मक
5. यह चालन कहलाता है, जहाँ इलेक्ट्रॉन गति करके ऊर्जा प्राप्त करते है।
6. ∆G° = RT ln K
7. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम का गणितीय रूप इस प्रकार है।
∆Q=∆U + W
∴ ∆U = ∆Q- W
8. निम्न दाब, उच्च ताप, तथा उच्च दाब, निम्न ताप
9. चक्रीय प्रक्रम में, ∆E = 0.
10. परम शून्य ताप पर सभी पदार्थों की एन्ट्रॉपी को शून्य माना। गया है।
11. यदि अभिक्रिया में सभी उत्पाद द्रव अवस्था में हो तो, एन्थैल्पी परिवर्तन (∆H), आन्तरिक ऊर्जा परिवर्तन (∆E) के बराबर होगा
12. ∆E = q- P∆V, रूदोष्ण प्रक्रम के लिए।
∆E = – P∆V
13.
14.
15.
16.
17.
18.
19.
20.
21.
22.
23.
24.
25.
26.
27. यदि ∆Gsystem = 0 है तो तंत्र साम्यावस्था प्राप्त कर लेता है। इसका सही विकल्प है। इसमें दुसरा विकल्प (d) अस्पष्ट है जब ∆G > 0 हो, प्रकृम स्वतः होगा जब यह अभिक्रिया के साथ संयोजित होता है जिसमें ∆G<0 तथा कुल ∆G ऋणात्मक है।
28.
29. दहन सैल उष्मागतिकीय दक्षता, सम्पूर्ण सैल अभिक्रिया में गिब्स ऊजा परिवर्तन व एन्थैल्पी परिवर्तन के अनुपात द्वारा दी गयी है। गिब्ज ऊर्जा परिवर्तन का निर्धारण विद्युतीय कार्य द्वारा किया जाता है तथा एन्थैल्पी परिवर्तन का निर्धारण दहन के उष्मा मान द्वारा किया जाता है।
30.
31.
आदर्श गैस के लिए मुक्त प्रसार
q= 0; ∆T = 0 तथा w = 0
32.
33.
We hope the NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers रासायनिक ऊष्मागतिकी help you. If you have any query regarding NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers रासायनिक ऊष्मागतिकी, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.